श्रीगंगानगर. एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. साथ ही पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन को नष्ट किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उक्त कार्रवाई को लेकर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध नशे के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई हो रही है. जिससे नशे का अवैध काम करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है. इसी कड़ी में शनिवार को भी पुलिस ने जिले में 350 स्थानों पर अचौक छापेमारी कर मौके से 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इस कार्रवाई से नशा व शराब तस्करी में लिप्त लोगों सहित वांछित अपराधियों में हडकंप मच गया. साथ ही अवैध शराब के ठिकानों पर भी बड़ी कार्रवाई हुई है. कार्रवाई के दौरान 50 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब व लाहण नष्ट किया गया है. इसके चलते अवैध शराब निकासी करने वालों में भगदड़ मच गई. आज सुबह करीब 5 बजे से पहले जिले के 21 पुलिस थाना इलाके में 600 पुलिसकर्मियों की 50 टीमें बनाई गई जिनको लोकेशन देकर 350 स्थानों पर रेड के लिए रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें - पिकअप से 291 Kg अफीम डोडाचूरा बरामद, एक आरोपी अरेस्ट
सुबह अंधेरे में ही पुलिसकर्मी अपने-अपने टारगेट पर पहुंच गए और धड़ाधड़ रेड शुरू कर दी. इसके चलते नशा तस्करों व वांछित अपराधियों व उनके परिजनों में हड़कंप मच गया. पुलिस इस रेड के दौरान पचास से अधिक वांछित आरोपियों सहित करीब सौ से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कुछ टीमों ने अवैध शराब निकासी व तस्करी करने वालों के ठिकानों पर भी रेड की. अवैध शराब निकासी करने वालों में पुलिस की दर्जनों गाडियों को आता देखकर भगदड़ मच गई. इन स्थानों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, लाहन, भट्ठियां आदि को नष्ट कर दिया. अवैध शराब के ठिकानों पर दोपहर तक पुलिस की रेड चलती रही.
पुलिस की ओर से अवैध शराब के ठिकानों पर जमीन खोदकर लाहण को निकालकर नष्ट कर दिया. पुलिस की ओर से करीब आठ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।