सादुलशहर (श्रीगंगानगर). बुधरवाली और चमारखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9वीं क्लास की छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई. तत्पश्चात विधायक जांगिड़ और मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा से ज्ञान और आत्मविश्वास आता है और यहीं ज्ञान और आत्मविश्वास व्यक्ति की उन्नति का आधार बनता है. बालिका शिक्षा 3 परिवारों की उन्नति का आधार बनती है. साइकिल वितरण के माध्यम से वे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है.
पढ़ेंः ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान
बुधरवाली में विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ की ओर से दो कमरे और कंप्यूटर लैब देने और चमार खेड़ा में आईसीडी लैब देने की घोषणा की गई. बुधरवाली और चमारखेड़ा में क्रमशः 16 और 9 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद, सरपंच सुखपाल मान, प्रमोद ढाका, धर्मपाल शर्मा, प्रधानाध्यापक ताराचंद वर्मा समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.