श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर पिता-पुत्र में मारपीट हो गई. जिस पर दोनों ने धारदार हथियारों के साथ एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना में घायल ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि वो सिंचाई के लिए अपनी बारी आने पर खेतों में पानी लगवाने गया था. जहां खेत में 6 लोग छुपे हुए बैठे थे, जिनमें 3 लोग कपड़े से मुंह ढके हुए थे. घायल ने बताया कि हनुमान, सुनील और उसकी माता लिछमा ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें वो घायल हो गया.
वहीं वारदात में दूसरे पक्ष से घायल सुनील कुमार ने बताया कि जमीन में कानूनी विवाद चल रहा था, जो हमारे पक्ष में हुआ है. लेकिन जमीन को उसके पिता ओमप्रकाश विश्नोई ने कब्जा किया हुआ है. उन्होंने बताया कि जब वे लोग खेत में गए तो उन पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.
पढ़ें- रेनवाल में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पिता-पुत्री घायल
वहीं घड़साना पुलिस घायलों के बयान लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि कस्बे के ओमप्रकाश ने दो शादियां की हैं. इस कारण उसका पहला बेटी अपनी मां के साथ अलग रहता है. ओमप्रकाश का बेटा सुनील विश्नोई अपनी मां लिछमा देवी के साथ चक 6 जीडी में रहता है. इनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.