श्रीगंगानगर. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव मंगलवार हो रहे है. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बार एसोसिएशन हॉल में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद शाम को ही मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम बार एसोसिएशन हॉल में 2 मतदान केंद्र स्थापित कर मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने मतदाता वकीलों के घरों तक जाकर जनसंपर्क किया.
बता दें बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार मुकाबला कांटे का है. अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार विजय रेवाड़ कम्युनिस्ट विचारधारा से संबंध रखते है. वहीं राजकुमारी जैन काफी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी है. जिसके चलते उनका कद भी बार में काफी बड़ा है. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार बार में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
ये पढ़ेंः Jaipur Bomb Blast: कल अदालत सुनाएगी 5 आरोपियों के भाग्य का फैसला
बता दें कि मंगलवार को चुनाव को ध्यान में रखते हुए वकील वर्क सस्पेंड रहा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट राजकुमारी जैन एडवोकेट और विजय रेवाड़ चुनाव मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार एडवोकेट विक्रम, एडवोकेट भूपेन्द्र और एडवोकेट हनुमान चुनाव मैदान में हैं.
वहीं एसोसिएशन में नामांकित 1136 अधिवक्ता अपने मत का इस्तेमाल करेगें. सहायक चुनाव अधिकारी अजय मेहता ने बताया कि मतदाता क्रमांक 1 से 500 तक मतदान केंद्र संख्या एक और 501 से 1136 तक मतदान केंद्र संख्या दो पर मतदान करेंगे. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी.
बार एसोसिएशन के संविधान की विशेषता...
बार काउंसिल ऑफ इंडिया और स्थानीय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नवरंग चौधरी के अनुसार एडवोकेट एक्ट 1961 में बना. इसके 2 साल बाद वर्ष 1963 में बार एसोसिएशन का संविधान वरिष्ठ वकील करनैल सिंह के नेतृत्व में बनाया गया है. चुनाव प्रक्रिया तारीखों की बजाय एक विशेष दिन पर आधारित होना इस संविधान की विशेषता है.
इसे चुनाव को लेकर कभी भी विवाद की स्थिति नहीं बनी. एसोसिएशन के 56 साल पुराने संविधान के प्रावधानों के आधार पर हर साल दिसंबर के दूसरे शनिवार के बाद आने वाले पहले मंगलवार को ही एसोसिएशन के चुनाव होते हैं. बता दें कि बार के संविधान में अभी तक एक बार भी संशोधन नहीं हुआ.