श्रीगंगानगर. करणपुर कस्बे के वार्ड नंबर 6 में चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और वार्ड वासी धरने पर बैठ गए. शुक्रवार को पुलिस के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया.
परिजनों से समझाइश के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने धरना स्थल पर जाकर समझाइश के प्रयास किए लेकिन बात नहीं बनी थी. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था. इसी बीच इस मामले में पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने एएसपी श्रीगंगानगर सहीराम बिश्नोई को आंदोलनकारियों से वार्ता करके मामला सुलझाने के लिए श्रीकरणपुर भेजा. जिसके बाद आंदोलनकारियों से पुलिस थाना में एएसपी, एसडीएम रायसिंहनगर सीईओ सहित पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता हुई. वार्ता में पुलिस ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें. रानीवाड़ा में देवेंद्र विश्नोई हत्याकांड का वांछित आरोपी अफीम दूध के साथ गिरफ्तार
वहीं वार्ता के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन-चार दिन में अगर पुलिस कार्रवाई में कोई प्रोग्रेस नहीं हुई तो धरना वापस शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल गुरुवार शाम को अपने घर में बैठे गगनदीप अरोड़ा पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था. हमले में गगनदीप की मां लक्ष्मी देवी भी घायल हो गई थी. पुलिस ने लक्ष्मी देवी के पर्चा बयान पर अजय धूड़िया उसके भांजे राहुल और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दबाव बनाने के लिए अजय धूडिया के परिवार के लोगों को थाने में बिठा रखा है.