श्रीगंगानगर. कोरोना महामारी ने एक बार फिर पांव पसार रही है. जिससे कोरोना मरीजों की तादात में और वृधि हो रही है. बता दें कि कोरोना का आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ढिलाई के चलते लोगों में कोरोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. यही कारण है कि अब जिला प्रशासन शहर में जागरूकता के साथ-साथ मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान काटने का अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना रोगियों को देखते हुए अब जिला प्रशासन हरकत मे आ गया है. प्रशासन ने बिना मास्क के मिले वाले व्यक्तियों के चालान काटने शुरू कर दिया है.
उपखंड अधिकारी कार्यालय से नायब तहसीलदार निधि गुप्ता के निर्देशन में शहर के गौशाला रोड बीरबल चौक और आसपास के इलाकों में बिना मास्क के दुकानदारों के चालान की कार्रवाई की गई. अब तक प्रशासन के अधिकारी लगातार समझाइश करने की बात करते आ रहे थे. वहीं, शुरुआत में तो साधुवाली स्थित राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर आने वालों से करोना नेगेटिव रिपोर्ट को लेकर भी प्रशासन बेहद सुस्त रहा. बाद में जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंजाब के साथ ही अन्य राज्यों से आने वालों से करोना नेगेटिव रिपोर्ट मांगने शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: एक्शन में गहलोत, 'केंद्र जल्द SOP जारी करे, वरना मजबूरन सरकार जारी करेगी नई कोरोना गाइडलाइन'
वहीं, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ शहर के बीरबल चौक, गौशाला रोड आदि इलाकों में जांच के लिए निकली तो मास्क पहने हुए लोग इक्कादुक्का ही नजर आए. नायब तहसीलदार निधि गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटने के साथ-साथ उन्हें समझाया जा रहा है, लेकिन कोरोना के प्रति फिर भी गंभीरता नहीं दिखाई तो आने वाले दिनों में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.