सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजियासर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 31 मई को गांव राइयांवाली स्थित धर्मकांटे पर रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने नींद में सो रहे मुनीम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने हत्या के केस में संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया. एसएचओ विक्रम तिवारी ने बताया कि गांव राइयांवाली निवासी सलीम खान (22) पुत्र सदरू खान को मुनीम बृजलाल पुत्र दुनीराम निवासी भोगराना (नोहर) की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने धर्मकांटे से नकदी चोरी करने के इरादे से उसने मुनीम की कुल्हाड़ी से बर्बरतापूर्वक गला काटकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी साथ ही आरोपी की निशानदेही पर लूट की राशि बरामद की जाएगी.
पढ़ें: जैसलमेर: ससुराल गए व्यक्ति ने आत्महत्या का किया प्रयास, पत्नी से हुई थी कहासुनी
पैसों के लालच में मुनीम की हत्या की थी
एसएचओ तिवारी ने बताया कि पैसों के लालच में सलीम ने युवक की हत्या की थी. बताया कि आरोपी धर्मकांटे के आसपास की घूमता रहता था. ऐसे में उसे पता था कि मुनीम के पास धर्मकांटे की राशि है. रात्रि को तेज अंधड़ के दौरान गांव में विद्युत सप्लाई ठप हो गई. मुनीम ने इंवर्टर की बिजली बचाने के लिए धर्मकांटे में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए. इसका फायदा उठाकर आरोपी धर्मकांटे में चोरी करने के लिए घुसा. मुनीम की नींद खुलने से आरोपी ने उसे कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला और रुपये लेकर भाग गया.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में 90 हजार नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार
ऐसे हुआ ब्लांइड मर्डर का खुलासा
एसएचओ तिवारी ने बताया कि वारदात के बाद बारिश होने से डॉग स्क्वॉयड से मदद नहीं मिल पाई थी. डीएसपी शिवरतन गोदारा के निर्देशन में सदर एसएचओ पवन कुमार, जैतसर एसएचओ मदनलल बिश्नोई के नेतृत्व में टीम के कांस्टेबल देवीलाल, विनोद ज्याणी, देवीलाल, रविंद्रसिंह, आत्माराम व प्रभजोत सिंह ने क्षेत्र में आसपास पूछताछ की तो जानकारी मिली कि गांव के सलीम खान हत्या की रात्रि को अपने पड़ोसी से कुल्हाडी लेकर आया था, जिसे उसने पूर्व में दे रखी थी.
ग्रामीण ने पूछा कि इतनी रात्रि को कुल्हाड़ी का क्या करोगे. तो उसने कहा कि घर पर छप्पर तैयार करना है. पुलिस ने आरोपी को संदिग्ध मानकर राउंडअप किया तो उसने हत्या की वारदात करना स्वीकार किया. सीडीआर और बीटीएस टेक्निक के एनालेसिस के आधार पर पुलिस ने ब्लांइड मर्डर का खुलासा किया.