श्रीगंगानगर. परिवादी संदीप सिंह द्वारा जलदाय विभाग घड़साना के अंतर्गत जल योजनाओं की मोटर वाइंडिंग पंप रिपेयर स्टार्टअप रिपेयर के कार्य 2019-20 का कार्य शुरू किया. वहीं, किए गए कार्य के बिल विभाग में पेश किए थे. पूर्व में पास किए गए बिलों तथा अब बकाया अंतिम बिल राशि 60,000 के भुगतान करवाने की एवज में बालूराम वरिष्ठ लिपिक द्वारा अमरजीत सिंह कनिष्ठ अभियंता के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग करने पर एसीबी टीम ने 21 मार्च को सत्यापन करवाया.
सत्यापन में 20,000 रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. रिश्वत राशि मांग के सत्यापन में आरोपी बालूराम वरिष्ठ लिपिक द्वारा मंगलवार को परिवादी से अपने आवास पर रिश्वत राशि 20,000 रुपए प्राप्त करने पर रंगे हाथों पकड़ लिया. रिश्वत राशि लेने के आरोपी अमरजीत सिंह कनिष्ठ अभियंता की सहभागिता होना पाया गया.
इस पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने कनिष्ठ अभियंता अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी टीम द्वारा मौका पर कार्रवाई जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की कार्रवाई के बाद जलदाय विभाग घड़साना कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर्मचारी अधिकारी दफ्तर से गायब हो गए.