ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : जलालाबाद बाइक ब्लास्ट के मामले में फरार एक संदिग्ध आतंकवादी रायसिंहनगर से गिरफ्तार - Sri Ganganagar Police

कालूवाला ढाबा के निकट ग्रामीणों ने वहां घूम रहे एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर रामसिंहपुर पुलिस की टीम पहुंची और सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा को हिरासत में ले लिया.

जलालाबाद बाइक ब्लास्ट मामला गिरफ्तारी
जलालाबाद बाइक ब्लास्ट मामला गिरफ्तारी
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 5:42 PM IST

श्रीगंगानगर. पंजाब पुलिस ने जलालाबाद में 15 सितंबर को हुए बाइक ब्लास्ट के मामले में एक आरोपी को श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से गिरफ्तार किया है. मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है.

शुक्रवार को जलालाबाद पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए थे. इनकी फोन लोकेशन पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया.

जलालाबाद बाइक ब्लास्ट मामले का संदिग्ध रायसिंहनगर में गिरफ्तार

रायसिंहनगर के गांव बाजूवाला के पास 1 NZM ढाणी में पंजाब पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की. आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पंजाब पुलिस ने रायसिंहनगर पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस थानों का जाब्ता पहुंचा. देर रात दो संदिग्ध आतंकियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों संदिग्ध आतंकियों के फोटोग्राफ जारी किए गए.

पढ़ें- पंजाब के जलालाबाद में ब्लास्ट, एक युवक की मौत

पढ़ें- अलवर : शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला को पुलिस ने धक्के मारकर निकाला..कहा- वीडियो बनाकर धमकी दे रही थी महिला

कालूवाला ढाबा के निकट ग्रामीणों ने वहां घूम रहे एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर रामसिंहपुर पुलिस की टीम पहुंची और सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा को हिरासत में ले लिया.

दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है. थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी सुखविंदर सिंह के कब्जे से 70 हजार की नकदी बरामद की गई है.

फिलहाल आरोपी को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपी से पूछताछ करेंगी.

श्रीगंगानगर. पंजाब पुलिस ने जलालाबाद में 15 सितंबर को हुए बाइक ब्लास्ट के मामले में एक आरोपी को श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से गिरफ्तार किया है. मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है.

शुक्रवार को जलालाबाद पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए थे. इनकी फोन लोकेशन पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया.

जलालाबाद बाइक ब्लास्ट मामले का संदिग्ध रायसिंहनगर में गिरफ्तार

रायसिंहनगर के गांव बाजूवाला के पास 1 NZM ढाणी में पंजाब पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की. आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पंजाब पुलिस ने रायसिंहनगर पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस थानों का जाब्ता पहुंचा. देर रात दो संदिग्ध आतंकियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों संदिग्ध आतंकियों के फोटोग्राफ जारी किए गए.

पढ़ें- पंजाब के जलालाबाद में ब्लास्ट, एक युवक की मौत

पढ़ें- अलवर : शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला को पुलिस ने धक्के मारकर निकाला..कहा- वीडियो बनाकर धमकी दे रही थी महिला

कालूवाला ढाबा के निकट ग्रामीणों ने वहां घूम रहे एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर रामसिंहपुर पुलिस की टीम पहुंची और सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा को हिरासत में ले लिया.

दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है. थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी सुखविंदर सिंह के कब्जे से 70 हजार की नकदी बरामद की गई है.

फिलहाल आरोपी को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपी से पूछताछ करेंगी.

Last Updated : Sep 19, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.