ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 71 - covid 19 news

श्रीगंगानगर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि लापरवाही बरती गई तो भारी पड़ सकती है. इसलिए जरूरी है कि आमजन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, मास्क लगाएं और बार-बार हाथ धोते रहें. यह चेतावनी विभाग ने लगातार आ रही पॉजिटिव मरीजों और आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते जारी की है.

shriganganagar news  corona case in shriganganagar  corona case in india  corona positive news  covid 19 news  etv bharat news
71 हुए कोरोना पॉजिटिव रोगी
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:57 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरडा ने बताया कि शनिवार को वार्ड नंबर दो में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है. यहां महिला अपने पति के साथ 9 जुलाई को बिहार के छपरा से वापस लौटी और यहां उसका विभाग ने सैंपल लेकर उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया. शनिवार को वह पॉजिटिव आई, जिसके बाद विभागीय टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया. वहीं उसके संपर्क में आए उसके चार परिजनों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है, जिनका फिर से सैंपल लिया जाएगा.

जिले में अब तक 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 45 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. शुक्रवार को पुरानी आबादी में धींगरा स्ट्रीट में एक पॉजिटिव केस आया. वहीं अर्जुन नगर में गुरुवार देर रात पॉजिटिव मरीज सामने आया, जिसकी एरिया में शुक्रवार सुबह से ही आवश्यक गतिविधियां करवाई गई और सैंपल लिए गए.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा: बच्चों को डूबता देख मां ने लगाई छलांग, तीनों की मौत

बहरहाल पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है. जिले में अब तक 8 हजार 451 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. शनिवार को 188 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से आइसोलेशन वार्ड में 58 लोगों को रखा गया है. जिले में लगातार ट्रैवल हिस्ट्री के माध्यम से आ रहे पॉजिटिव रोगियों को रोकने के लिए विभाग बाहर से आने वाले लोगों पर ना केवल रोक लगाएगा. बल्कि उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर उन पर नजर रखेगा.

श्रीगंगानगर. जिले में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरडा ने बताया कि शनिवार को वार्ड नंबर दो में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है. यहां महिला अपने पति के साथ 9 जुलाई को बिहार के छपरा से वापस लौटी और यहां उसका विभाग ने सैंपल लेकर उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया. शनिवार को वह पॉजिटिव आई, जिसके बाद विभागीय टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया. वहीं उसके संपर्क में आए उसके चार परिजनों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है, जिनका फिर से सैंपल लिया जाएगा.

जिले में अब तक 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 45 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. शुक्रवार को पुरानी आबादी में धींगरा स्ट्रीट में एक पॉजिटिव केस आया. वहीं अर्जुन नगर में गुरुवार देर रात पॉजिटिव मरीज सामने आया, जिसकी एरिया में शुक्रवार सुबह से ही आवश्यक गतिविधियां करवाई गई और सैंपल लिए गए.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा: बच्चों को डूबता देख मां ने लगाई छलांग, तीनों की मौत

बहरहाल पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है. जिले में अब तक 8 हजार 451 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. शनिवार को 188 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से आइसोलेशन वार्ड में 58 लोगों को रखा गया है. जिले में लगातार ट्रैवल हिस्ट्री के माध्यम से आ रहे पॉजिटिव रोगियों को रोकने के लिए विभाग बाहर से आने वाले लोगों पर ना केवल रोक लगाएगा. बल्कि उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर उन पर नजर रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.