श्रीगंगानगर. जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक किसान के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- हाईकोर्ट सुनवाई : जेके लोन मामले में सरकार ने कहा- प्रदेश के अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था...
जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को रायसिंह नगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित ने पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह गांव से श्रीगंगानगर आ रहा था, इसी दौरान उसके गांव की ही एक महिला ने गाड़ी रुकवाकर लिफ्ट मांगी. इस दौरान महिला ने पीड़ित से उसका मोबाइल नंबर ले लिया.
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद एक दिन महिला ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद महिला ने पीड़ित के साथ अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी महिला ने पीड़ित से ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए ठग लिए. इस पूरे मामले में महिला के साथ दो और लोग शामिल थे.
इसके बाद पीड़ित ने पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने बुधवार को आरोपी कुलदीप राहड़, सुशील कुमार और राजू देवी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.