ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 200 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद

श्रीगंगानगर पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

200 miscreants arrested in Sriganganagar along with arms and drugs
पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 200 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:26 PM IST

श्रीगंगानगर. पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए गए हैं.

एसपी परिश देशमुख ने बताया कि आईजी ओमप्रकाश के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से जिले में हुई सीएलजी की बैठक में आमजन से नशे के संबंध में फीडबैक मिला था. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध आपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जिलेभर में आज छापेमारी की गई. करीब 500 ऐसे लोगां की सूची बनाई गई, जिनके आबकारी से संबंधित नशा तस्करी के कार्यों में लगे होने की संभावना थी.

पढ़ेंः Jodhpur Operation Screws: 270 ठिकानों पर की गई छापेमारी, 135 अपराधी गिरफ्तार

एसपी के अनुसार शनिवार को 1000 पुलिसकर्मियों की 240 टीमें गठित की गईं. सभी थानों पर सुबह 4 बजे पुलिस बल को एकत्रित किया गया और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. इन टीमों ने 489 जगहों पर दबिश दी और 200 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. छापामारी में 1 क्विंटल डोडा पोस्त, 2 किलो गांजा, 10 हजार नशीली टेबलेटस, 895 ग्राम अफीम, 62 हजार की नकदी, 157 लीटर हथकड़ शराब, 1 देशी कट्टा, 1 बंदूक और 33 कारतूस जब्त किए हैं. पुलिस ने 35 वाहन व 19 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंः Pratapgarh Police Action : 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन...49 वाहन जब्त

जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाया गया. इसके चलते पुलिस ने जगह-जगह पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जहां दर्जनों तस्करों व बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. वहीं नशीले पदार्थ व हथियार भी जब्त किए गए. गोपनीय तरीके से रणनीति बनाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. इससे नशा तस्करों, बदमाशों व असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया.

श्रीगंगानगर. पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए गए हैं.

एसपी परिश देशमुख ने बताया कि आईजी ओमप्रकाश के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से जिले में हुई सीएलजी की बैठक में आमजन से नशे के संबंध में फीडबैक मिला था. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध आपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जिलेभर में आज छापेमारी की गई. करीब 500 ऐसे लोगां की सूची बनाई गई, जिनके आबकारी से संबंधित नशा तस्करी के कार्यों में लगे होने की संभावना थी.

पढ़ेंः Jodhpur Operation Screws: 270 ठिकानों पर की गई छापेमारी, 135 अपराधी गिरफ्तार

एसपी के अनुसार शनिवार को 1000 पुलिसकर्मियों की 240 टीमें गठित की गईं. सभी थानों पर सुबह 4 बजे पुलिस बल को एकत्रित किया गया और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. इन टीमों ने 489 जगहों पर दबिश दी और 200 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. छापामारी में 1 क्विंटल डोडा पोस्त, 2 किलो गांजा, 10 हजार नशीली टेबलेटस, 895 ग्राम अफीम, 62 हजार की नकदी, 157 लीटर हथकड़ शराब, 1 देशी कट्टा, 1 बंदूक और 33 कारतूस जब्त किए हैं. पुलिस ने 35 वाहन व 19 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंः Pratapgarh Police Action : 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन...49 वाहन जब्त

जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाया गया. इसके चलते पुलिस ने जगह-जगह पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जहां दर्जनों तस्करों व बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. वहीं नशीले पदार्थ व हथियार भी जब्त किए गए. गोपनीय तरीके से रणनीति बनाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. इससे नशा तस्करों, बदमाशों व असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.