सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर के 4 एसडीएस की पुलिया के पास मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत गई.
![श्रीगंगानगर न्यूज , road accident in sriganganagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/ganganagar_25052021121933_2505f_1621925373_545.jpeg)
जानकारी अनुसार एक क्रूजर गाड़ी सादुलशहर से 4 एसडीएस की ओर जा रही थी. क्रूजर में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां थी. इस दौरान क्रूजर गाड़ी जैसे ही एसडीएस पुलिया के नजदीक पहुंची तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया और सवारियों से भरी गाड़ी पलटे खाती हुई नीचे जा उतरी.
पढ़ें- राजस्थान के पाली में रानीखेत बीमारी से हुई सैकड़ों मोरों की मौत, विशेषज्ञों ने की पुष्टि
गाड़ी में 1 दर्जन से ज्यादा लोग थे जिनमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के 30 मिंट बाद तक भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने गाड़ी को तोड़कर घायल लोगों को निजी वाहनों से अस्पताल में भिजवाया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सादुलशहर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच की.