श्रीगंगानगर. जिले में शुक्रवार को 16 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 244 हो गई है. वहींं, जिले में अब तक 3 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 110 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 131 एक्टिव केस हैं.
वहीं, शुक्रवार को नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. मरीजों को जिला अस्पताल भेजने के साथ ही सैनिटाइजेशन करवाया गया. साथ ही आस-पास के लोगों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. चिकित्सा विभाग ने लोगों से बेहद सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.
पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट
सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि 16 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 130 हो गई है. शुक्रवार को गुरुनगर एरिया के वार्ड- 9 में एक निजी अस्पताल का कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आया है. उसकी फिलहाल कोई संपर्क हिस्ट्री नहीं है. जवाहर नगर के सेक्टर-8 में 2 और पुरानी आबादी वार्ड-14 में एक महिला पॉजिटिव आई है. ये महिला शुरू में कोरोना पॉजिटिव मिले बैंककर्मी के घर काम करती है.
सीएमएचओ के मुताबिक जीआरपी थाने का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसकी कोई संपर्क हिस्ट्री नहीं है. वहीं, जीआरपी थाना के सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही सभी की स्क्रीनिंग की गई है. इसी तरह मुखर्जी नगर में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जो पहले पॉजिटिव मिले परिवार के सदस्य हैं. जिले में 16वां मरीज रायसिंह नगर के वार्ड-21 में सामने आया है, जो जयपुर से रायसिंह नगर पहुंचा है.
पढ़ें: स्पेशल: कोरोना काल में सेकंड हैंड वाहनों पर गिरी गाज, लेकिन सस्ती कारें अभी भी सदाबहार
साथ ही बता दें कि जिले में शुक्रवार को 349 सैंपल लिए गए हैं. वहीं, अब तक 13,963 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिले में 14 दिन के लिए 1000 लोग होम क्वारेंटाइन में हैं और 110 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
राजस्थान में सामने आए 1147 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में शुक्रवार को 1,147 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 42,083 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 680 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,26,962 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल, राजस्थान में कोरोना के 11,558 एक्टिव केस हैं.