सिरोही. जिले के माउंट आबू में वन्यजीव लगातार आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन वन्यजीवों द्वारा स्थानीय लोगों और मवेशियों पर हमला करने के मामले सामने आते रहते हैं. एक बार फिर माउंट आबू के जवाई गांव में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.
दरअसल, जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू के जवाई गांव के नजदीक एक युवक अपने गायों के बाड़े के समीप चारा डाल रहा था. उस समय मादा भालू अपने बच्चे के साथ अचानक सामने आ गई और युवक पर हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं समीप मौजूद लोगों ने चिल्लाकर भालू को वहां से भगाया. जिसके बाद पूरे घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई.
यह भी पढे़ं : जोधपुर: ओसियां में 31 किलो डोडा पोस्त बरामद...तस्कर गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने पर सहायक वनपाल राजेश बिश्नोई तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को निजी वाहन के माध्यम से माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर घायल बाबू सिंह का उपचार जारी है. बता दें कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही पैंथर द्वारा मवेशियों के एक बाड़े में हमला किया गया था. जिसमें कई बकरियों की मौत हो गई थी. वन्यजीवों के लगातार आबादी क्षेत्र में हो रहे हमले के बाद लोगों में भय का माहौल है.