सिरोही. जिले के शिवगंज स्थित पंचदेवल गांव में एक खेत पर बना कुआं ढह गया. जिसमें एक युवक के दबे होने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक संयम लोढ़ा, एसडीएम भागीरथ चौधरी सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.
जानकारी के अनुसार शिवगंज के पंचदेवल में एक कुएं में कार्य चल रहा था. तभी अचानक कुआं भरभरा कर ढह गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त कुआं ढहा अंदर तीन लोग थे. दो लोग रस्सी के सहारे बाहर निकल आए और एक युवक मलबे में ही दब गया. कुआं करीब 120 फीट गहरा बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलने पर पालड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही एसडीएम भागीरथ चौधरी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. कुएं में मिट्टी के साथ-साथ पानी भी है. जिसके चलते रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही विधायक संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे और तकनीकी सहायता से रेस्क्यू को तेज करने के निर्देश दिए.
पढे़ंः अलवर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति घायल
पिछले 2 घंटे से कुएं में मुन्नाराम भील दबा है. जिसको निकालने के लिए प्रयास जारी है. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर मौके पर रेस्क्यू के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.