सिरोही. जिले के माउंट आबू में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सुबह के समय बर्फ जमी देखने को मिली. बर्फ को देखने के लिए पर्यटक सुबह के समय ही मैदानी इलाकों और कारों के पास पहुंचे और सुबह के समय इस बर्फ के साथ अठखेलियां करते हुए नजर आए. वहीं माउंट आबू में इन दिनों सर्दी की वजह से पर्यटन फलता फूलता हुआ नजर आ रहा है.
वही मौसम के बदलते मिजाज से स्थानीय लोगो को दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग अलाव और गर्म कपड़ो के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे है. वहीं बर्फ जमने का सिलसिला मंगलवार को माउंट आबू के मैदानी इलाकों में भी देखा गया. वहीं घरों के बाहर रखें बर्तनों में भी बर्फ जमी हुई दिखाई दी.
पढ़ेंः शीतलहर से लगातार लुढ़क रहा रात का तापमान, 16 शहरों में पारा 0 डिग्री से नीचे
जमी बर्फ को देखकर माउंट आबू आने वाला पर्यटक काफी उत्साहित नजर आ रहा है और इस बर्फ को देखने के लिए पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. बता दें कि सर्दी के तीखे तेवर से माउंट आबू के पर्यटन में बढ़ोतरी के आसार है. हिल स्टेशन में बढ़ती सर्दी के मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटक हिल स्टेशन का रुख कर रहे है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है.