ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश... - Wife planned murder of husband with her lover

सिरोही जिले के मंडार थाना क्षेत्र में गत 1 मार्च को पति-पत्नी के साथ मारपीट और लूट की घटना पूर्व नियोजित होना सामने आया है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पत्नी और उसके प्रेमी ने प​ति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची थी. पीड़ित की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया (Wife and her lover arrested in Sirohi) गया है.

Wife planned murder of husband with her lover in Sirohi
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 8:25 PM IST

सिरोही. जिले के मंडार थाना क्षेत्र में 1 मार्च को पति-पत्नी के साथ मारपीट और लूट वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी और उसके प्रेमी के साथ अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया. पत्नी ने प्रेमी संग पति की हत्या की साजिश (Wife planned murder of husband with her lover) रची, जिसमें वह सफल नहीं हो पाए.

जानकारी के अनुसार हरीश कुमार प्रजापत ने मंडार थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 1 मार्च की शाम को वह अपनी पत्नी दक्षा के साथ मोटरसाइकिल पर कुएं से घर जा रहा था. दानपुरा प्राथमिक स्कूल के पास सामने से आई एक मोटरसाइकिल ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गिर गए. गिरने के बाद मोटरसाइकिल चालक व उसके साथी ने पीड़ित के साथ मारपीट की. इसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल गए.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः पत्नी ही निकली पति की कातिल, प्रेमी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश

घटना के दौरान उसका मोबाइल, पर्स व पत्नी के आभूषण भी मौके से आरोपी ले गए. मंडार पुलिस को रिपोर्टकर्ता के पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी. संदिग्ध प्रवीण कुमार भील को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि उसका प्रेम प्रसंग दक्षा के साथ है. दोनों ने हरीश कुमार को जान से मारने की साजिश रची. साजिश के चलते उन्होंने हमला किया, लेकिन हरीश के चिल्लाने पर वे उसका मोबाइल, पर्स, जेवरात लेकर फरार हो गए.

पढ़ें: नाराजगी थी, इसलिए पत्नी को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, पति ने रची हत्या की खौफनाक साजिश

घटना के बाद भी दक्षा ने जानकारी छुपाकर हरीश को एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करवाने की सलाह दी थी. मामले में पुलिस ने प्रवीण कुमार भील, अमृत माली, जालमपुरा निवासी प्रवीण कुमार भील तथा षड्यंत्रकर्ता दक्षा उर्फ संजना को गिरफ्तार किया गया. मामले का पर्दाफाश करने में मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रमेश दान, कांस्टेबल रणजीतसिंह, हनुमानराम (तकनीकी सहायक), आसुराम, सोहनलाल, ओमप्रकाश, दिनेश का अहम योगदान रहा.

सिरोही. जिले के मंडार थाना क्षेत्र में 1 मार्च को पति-पत्नी के साथ मारपीट और लूट वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी और उसके प्रेमी के साथ अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया. पत्नी ने प्रेमी संग पति की हत्या की साजिश (Wife planned murder of husband with her lover) रची, जिसमें वह सफल नहीं हो पाए.

जानकारी के अनुसार हरीश कुमार प्रजापत ने मंडार थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 1 मार्च की शाम को वह अपनी पत्नी दक्षा के साथ मोटरसाइकिल पर कुएं से घर जा रहा था. दानपुरा प्राथमिक स्कूल के पास सामने से आई एक मोटरसाइकिल ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गिर गए. गिरने के बाद मोटरसाइकिल चालक व उसके साथी ने पीड़ित के साथ मारपीट की. इसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल गए.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः पत्नी ही निकली पति की कातिल, प्रेमी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश

घटना के दौरान उसका मोबाइल, पर्स व पत्नी के आभूषण भी मौके से आरोपी ले गए. मंडार पुलिस को रिपोर्टकर्ता के पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी. संदिग्ध प्रवीण कुमार भील को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि उसका प्रेम प्रसंग दक्षा के साथ है. दोनों ने हरीश कुमार को जान से मारने की साजिश रची. साजिश के चलते उन्होंने हमला किया, लेकिन हरीश के चिल्लाने पर वे उसका मोबाइल, पर्स, जेवरात लेकर फरार हो गए.

पढ़ें: नाराजगी थी, इसलिए पत्नी को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, पति ने रची हत्या की खौफनाक साजिश

घटना के बाद भी दक्षा ने जानकारी छुपाकर हरीश को एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करवाने की सलाह दी थी. मामले में पुलिस ने प्रवीण कुमार भील, अमृत माली, जालमपुरा निवासी प्रवीण कुमार भील तथा षड्यंत्रकर्ता दक्षा उर्फ संजना को गिरफ्तार किया गया. मामले का पर्दाफाश करने में मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रमेश दान, कांस्टेबल रणजीतसिंह, हनुमानराम (तकनीकी सहायक), आसुराम, सोहनलाल, ओमप्रकाश, दिनेश का अहम योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.