सिरोही. आबूरोड नगरपालिका चुनाव में 8 बजते ही मतदान शुरू होने पर बूथों पर मतदाताओं की कतार लगने लग गईं. सुबह से ही मतदान के लिए लोग मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. वहीं प्रत्याशी अभी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं और मतदाताओं को मनाने का प्रयास करते दिखाई दिए.
नगर पालिका चुनाव के लिए 129 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं चुनाव में 37 हजार 761 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर 600 से अधिक जवानों को सुरक्षा के लिए बूथों पर लगाया गया है. साथ ही करीब 350 अधिकारी भी चुनाव में लगाया गया है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनावः निकाय चुनाव में कांग्रेस के 6 मंत्रियों और 25 विधायकों की साख दांव पर...
वहीं कुल मतदाताओं में 18 हजार 069 महिला और 19 हजार 581 पुरुष के साथ तीन ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद, एसपी हिम्मत अभिलाष टाक और सीओ प्रवीण कुमार सहित जिले भर के आला अधिकारी भी निगरानी रखे हुए हैं. ओबीसी चेयरमैन होने के चलते ओबीसी वार्डों में ज्यादा माथापच्ची है.