सिरोही. वैभव गहलोत मंगलवार देर शाम सिरोही पहुंचे, जहां विधायक संयम लोढा ने उनकी आगवानी की. खेल स्टेडियम सहित अन्य जगह निरीक्षण के बाद एक होटल में जिला क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आरसीए की तरफ से राज्य के लिए किए कार्यों के बारे में बताया.
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि किसान सर्दी में दो महीने से ठिठुर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. वार्ता के नाम पर सरकार विज्ञान भवन में उनके साथ टाइम पास कर रही है. कांग्रेस किसानों के प्रदर्शन के साथ है और उनके समर्थन में है. केंद्र ने कई दौर की वार्ता की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. सरकार टाइम पास कर आंदोलन को खत्म करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में वैभव गहलोत ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की
वहीं उन्होंने राजस्थान के चार विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दो साल में अच्छा काम किया है. कोरोना काल मे उसका प्रबंधन पूरे देश में एक मिसाल बना. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनता कंग्रेस का साथ देगी और इन चुनावों में कांग्रेस को जीत मिलेगी. साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत के जालोर-सिरोही से लड़ने की चर्चा थी. ऐसे में क्या यह दौरा इस रूप में भी जोड़ा जा सकता है के सवाल पर वैभव ने कहा कि टिकट कहां से मिलता है या कहां से मिलेगा, यह आलाकमान तय करता है.
यह भी पढ़ें: इस वर्ष IPL नहीं, घरेलू क्रिकेट मैच करवाने की तैयारी में RCA...
इस दौरान उन्होंने आरसीए की उपलब्धि बताते हुए कहा कि कम समय मे राजस्थान में क्रिकेट के लिए संघ ने अच्छे कार्य किए हैं. जयपुर में विश्व स्तरीय स्टेडियम बनने जा रहा है. उदयपुर में भी स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित हो गई है. आने वाले दिनों में राजस्थान में क्रिकेट के लिए कई काम किए जाएंगे, ताकि राजस्थान की प्रतिभाओं को निखारा जा सके. इस दौरान विधायक संयम लोढा, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी हिम्मत अभिलाष टाक, नगर परिषद अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा, कांग्रेसी नेता राकेश रावल सहित जिला क्रिकेट संघ से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.