सिरोही. जिले के बाहरी घाटे में गुरुवार शाम को भेड़ों की मौत का तांडव देखा गया. गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने 70 भेड़ों को कुचल दिया. हादसे में उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पशुपालकों का बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतावाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार घुमन्तू पशुपालक बरसात के मौसम में अन्य राज्यों से अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान करते हैं. ऐसा ही एक पशुपालकों का दल अपनी भेड़ों के साथ गुजरात के इडर से उदयपुर के रास्ते होते हुए सिरोही आ रहे थे. गुरुवार देर शाम को एक ट्रक चालक ने वाहन को बाहरी घाटे में तेज़गति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए भेड़ों को कुचल दिया. पूरी सड़क पर भेड़ों का शव बिखरा पड़ा था.
पढ़ें: जोहड़ में नहाने गए दो बच्चे डूबे, गोताखोर कर रहे तलाश
जानकारी के मुताबिक करीब 70 भेड़ों की हादसों में मौत हो गई. उधर, पशुपालक परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी आजीविका का एकमात्र साधन यह भेड़े ही थीं जो कि तेज रफ्तार ट्रक के आगे काल कलवित हो गईं. घटना की जानकारी मिलने पर कोतावाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक और खालासी को हिरासत में लिया.
हादसे के बाद मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम को भी बुलाया गया है. जो मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करेंगी. हादसे के बाद से पशुपालकों दुखी हैं. वह गुहार लगा रहे है अब उनकी आजीविका कैसे चलेगी.