ETV Bharat / state

सिरोही में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सेब की पेटी में छुपाकर ले जा रहे थे गुजरात - सिरोही में शराब की तस्करी

सिरोही के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी (Abu Road Rico police station big action) कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक अवैध शराब से भरे ट्रक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है...

Abu Road Rico police station big action
Abu Road Rico police station big action
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 1:57 PM IST

अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी पुलिस (Two smugglers arrested with illegal liquor) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. जिससे भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए. साथ ही मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसने पूछताछ की जा रही है. रीको थानाधिकारी महेश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से इस तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया और तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए. उन्होंने बताया ये ट्रक अवैध शराब लेकर गुजरात जा रही थी.

आगे उन्होंने कहा कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई, जहां सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई. ट्रक में कश्मीरी सेब की पेटियां थी, लेकिन जब पेटियों को खोलकर देखा गया तो उसमें शराब की बोतल भरी थी. उन्होंने कहा कि पेटियों की गिनती (illegal liquor recovered in Abu Road) जारी है. लेकिन अनुमानत: 1000 से अधिक पेटी होने की बात सामने आई है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें ट्रक चालक नरसिंगाराम उर्फ नरेश जाट और खालासी मोहनराम जाट निवासी नोखड़ा बाड़मेर शामिल हैं. वहीं, ये शराब पंजाब निर्मित है.

इसे भी पढ़ें - सिरोही में अवैध शराब से भरी कंटेनर जब्त, 50 लाख रुपए की शराब बरामद

गौरतलब है कि दो दिन पहले जयपुर एटीएस की टीम ने भी आबूरोड में एक शराब से भरे ट्रक का पीछा किया था. लेकिन ट्रक गुजरात में प्रवेश कर गया था. जिसके बाद राजस्थान-गुजरात (Truck seized by police) सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी कर सोमवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान शराब भरे ट्रक को पकड़ा गया. इधर, गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया गया कि ट्रक से एक अन्य नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.

अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी पुलिस (Two smugglers arrested with illegal liquor) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. जिससे भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए. साथ ही मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसने पूछताछ की जा रही है. रीको थानाधिकारी महेश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से इस तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया और तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए. उन्होंने बताया ये ट्रक अवैध शराब लेकर गुजरात जा रही थी.

आगे उन्होंने कहा कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई, जहां सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई. ट्रक में कश्मीरी सेब की पेटियां थी, लेकिन जब पेटियों को खोलकर देखा गया तो उसमें शराब की बोतल भरी थी. उन्होंने कहा कि पेटियों की गिनती (illegal liquor recovered in Abu Road) जारी है. लेकिन अनुमानत: 1000 से अधिक पेटी होने की बात सामने आई है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें ट्रक चालक नरसिंगाराम उर्फ नरेश जाट और खालासी मोहनराम जाट निवासी नोखड़ा बाड़मेर शामिल हैं. वहीं, ये शराब पंजाब निर्मित है.

इसे भी पढ़ें - सिरोही में अवैध शराब से भरी कंटेनर जब्त, 50 लाख रुपए की शराब बरामद

गौरतलब है कि दो दिन पहले जयपुर एटीएस की टीम ने भी आबूरोड में एक शराब से भरे ट्रक का पीछा किया था. लेकिन ट्रक गुजरात में प्रवेश कर गया था. जिसके बाद राजस्थान-गुजरात (Truck seized by police) सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी कर सोमवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान शराब भरे ट्रक को पकड़ा गया. इधर, गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया गया कि ट्रक से एक अन्य नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.