सिरोही. जिले के माउंट आबू-आबू रोड मार्ग पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे दो बसों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. बता दें कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया. वहीं हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर भारी जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार रामदेवरा यात्रियों से भरी एक बस माउंट आबू से आबू रोड की ओर उतर रही थी, तभी तलहटी के पास एक अन्य बस माउंटआबू चढ़ रही थी. माउंट आबू से उतरते हुए बस अनियंत्रित होकर सामने आ रही बस से टकरा गई. वहीं हादसे में बस के शीशे टूट गए और बस क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस में सवार लोग झटका लगने से सीट से गिर गए. वहीं हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया.
पढ़ें- प्रतापगढ़ : पंचायत समिति की मांग को लेकर पारसोला के ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने का प्रयास किया. बता दें कि हादसे के बाद तलहटी से लेकर महादेव नाले के ऊपर तक जाम लगा रहा. जाम के दौरान पुलिसकर्मी जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद जाम को मौके से खुलवाया गया.