सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ चैक पोस्ट के पास आगे चल रहे एक ट्रेलर में पीछे चल रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुस गया. जिसके चलते पीछे चल रहे ट्रेलर के चालक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ेंः जयपुर ग्रेटर निगम की रद्द समितियों को लेकर अग्रिम आदेश नहीं देगी राज्य सरकार
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल आरटीओ चैक पोस्ट पर एक हादसा हुआ. जिसमे दो ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई. हादसे में एक पीछे चल रहा ट्रेलर का चालक फंस गया. घटना की जानकारी मिलते ही मावल चौकी प्रभारी देवाराम, महेंद्र गढ़वी सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंः कोविड-19 वैक्सीन लगवाने SMS पहुंची वसुंधरा राजे, कोरोना मैनेजमेंट को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ
मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को ट्रेलर से बाहर निकाला गया और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. घटना में मृतक भीलवाड़ा जिले निवासी शिवराज जाट है जिसके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. सूचना पाकर परिजनों पहुचे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज जांच में जुट गई.