ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्टः 26/11 हमले में इस MARCOS कमांडो ने निभाई थी अहम भूमिका

26 नवंबर 2008 हिंदुस्तान के इतिहास की ये मनहूस तारिख कौन भूल सकता है. मुंबई में आतंकियों की तबाही से जब पूरा देश सहम गया था. पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही थी और आतंकवादी 164 लोगों को मौक की नींद सुला चुके थे. इस बीच इन खूंखार आतंकियों से निपटने के लिए भारत के सबसे खतरनाक और जाबांज मारकोस कमांडो ने मोर्चा संभाला था. इन्हीं में से एक थे सिरोही जिले के बसंतगढ़ के रहने वाले हिम्मत सिंह राव जो इस पूरे आपरेशन का हिस्सा थे...पढ़ें ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

हिम्मत सिंह राव, मार्कोस कमांडो, Himmat Singh Rao, Marcos Commando
26/11 हमले के हीरो थे सिरोही के हिम्मत सिंह राव
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:31 PM IST

सिरोही. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ, जिससे पूरी मुंबई दहल उठी थी. आतंकी हमले में कई लोग मारे गए. जिसके बाद आतंकवादियों को काबू करने और फिर से अमन-चैन लौटाने के लिए मारकोस कमांडो की खास भूमिका रही. उसी कमांडो टीम का हिस्सा रहे हिम्मत सिंह राव मूल रूप से राजस्थान के सिरोही जिले के बसंतगढ़ के रहने वाले है. हिम्मत सिंह राव वर्तमान में उदयपुर जिले के झाडोल में प्रशिक्षु नायब तहसीलदार हैं.

26/11 हमले के हीरो थे सिरोही के हिम्मत सिंह राव

सिरोही जिले के बसंतगढ़ निवासी हिम्मत सिंह राव 18 साल के थे तब 1999 में बतौर इंजीनियरिंग मैकेनिक भारतीय नेवी में शामिल हुए. कम समय में ही 2004 में वे सबसे जांबाज माने जाने वाले मारकोस कमांडो के लिए चयनित हुए और मार्कोस बने. उन्होंने कई तरह के कठिन प्रशिक्षणों के साथ स्नाइपर, माउंटेनियरिंग बेसिक और एडवांस की ट्रेनिंग भी ली.

साल 2014 में सेना से सेवानिवृत्ति के बाद दो साल उदयपुर में रहकर उन्होंने आरएएस की तैयारी की. जिसके बाद वो चित्तौड़ जिले के कपासन में बतौर आबकारी निरीक्षक के पद पर भी रहे. हिम्मत सिंह राव ने दोबारा आरएएस की परीक्षा दी जिसमें वो तहसीलदार सेवा के लिए चयनित हुए. हिम्मत सिंह की पत्नी हुकम कंवर भी तहसीलदार हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट : एक गार्ड की सलाह ने बदली जिदंगी, देश के लिए जीता गोल्ड मेडल

हिम्मत सिंह राव बताते हैं कि 26 नवंबर 2008 को रात में करीब 9.30 बजे थे. मारकोस कमांडो टीम के रूप में हमारी पोस्टिंग नवी मुंबई के पास आइलैंड में थी. अचानक टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज फ्लैश होती है कि मुंबई में फिर गैंगवार हुआ, जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है. वहीं, कुछ देर बाद बता चला कि यह गैंगवार नहीं बल्कि आतंकी हमला है. गेट वे आफ इंडिया के पास लियो पार्ड केफे, होटल ताज, होटल ट्राइडेन्ट, सीएसटी और नरीमन हाउस इन जगहों पर आंतकियों ने अंधाधुंध फायरिंग के साथ कुछ जगहों पर लोगों को बंदी बना लिया है.

साथ ही हिम्मत सिंह बताते है कि खबर सुनते ही हम लोग अलर्ट हो गए क्योंकि ऐसे मामलों में अक्सर मारकोस को एप्रोच की जाती है. जिसके बाद 10 से 15 मिनट में काॅल आ भी गई. मैं तीसरी टीम का सदस्य था. जहां हमले हुए वह जगह दूर थी. हमारी टीम समुद्री रास्ते से वहां पहुंची और अलग-अलग बट गई. मार्कोस टीम दीवारों और पाइप के सहारे होटल ताज में घुसी. दो बार आंतकियों से सीधी मुठभेड़ होती है.

क्योंकि वहां वीआईपी गेस्ट सहित कई लोग फंसे होते हैं, इसलिए हमारे लिए सीधी फायरिंग करना आसान नहीं था. हमारी प्राथमिकता आतंकियों को और डैमेज करने से रोकना और सभी को वहां से सुरक्षित निकालना था. जिसमें हम कामयाब रहे. रात 11.30 बजे से सुबह तक चले रेस्क्यू में हमने 175 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: देश भर से पुलवामा हमले में शहीद जवानों की मिट्टी इकठ्ठा कर रहा है उमेश

हालांकि, आंतकवादी इससे पहले कई लोगों को मार चुके थे. होटल ताज मे आतंकियों के ग्रेनेड, जिंदा कारतूस, हथियार और कुछ वस्तुएं बरामद की गई. हिम्मत सिंह ने बताते हैं कि इस दौरान कमांडो प्रवीण गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे.

जेहन में मौत नहीं, सिर्फ मिशन

हिम्मत सिंह कहते हैं कि 26 नवंबर 2008 का यह रेस्क्यू उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और यादगार मिशन रहा. वहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि ऐसे भीषण समय में खुद को बचाने के लिए उन्होंने क्या सोचा था. इस सवाल पर हिम्मत सिंह ने कहा कि यह बात तो जहन में आती ही नहीं है. हमारे सामने सिर्फ और सिर्फ मिशन होता है.

मार्कोस की तैयारी और हमारा साजो सामान इतना आला दर्जे का होता है कि वो किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए सक्षम होते हैं. हिम्मत सिंह राव ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ के समय वे गेट वे आफ इंडिया पर अपनी स्नाईपर के साथ तैनात थे. जिससे कोई भी आतंकी भागने के कामयाब ना हो पाए.

हिम्मत सिंह के अनुसार ताज होटल वहां से 300 मीटर दूरी पर है. जहां अंदर और बाहर कई लोग जमा थे. जैसे ही उन्हें पता चला कि मारकोस कमांडो आ चुके हैं, वो नारे लगाते हुए हमारा उत्साह बढ़ाने लगे. उन्होंने मान लिया कि जैसे अब कोई खतरा ही नहीं है और उन्हें ऐसा देख कर लगा कि मैंने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.

सिरोही. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ, जिससे पूरी मुंबई दहल उठी थी. आतंकी हमले में कई लोग मारे गए. जिसके बाद आतंकवादियों को काबू करने और फिर से अमन-चैन लौटाने के लिए मारकोस कमांडो की खास भूमिका रही. उसी कमांडो टीम का हिस्सा रहे हिम्मत सिंह राव मूल रूप से राजस्थान के सिरोही जिले के बसंतगढ़ के रहने वाले है. हिम्मत सिंह राव वर्तमान में उदयपुर जिले के झाडोल में प्रशिक्षु नायब तहसीलदार हैं.

26/11 हमले के हीरो थे सिरोही के हिम्मत सिंह राव

सिरोही जिले के बसंतगढ़ निवासी हिम्मत सिंह राव 18 साल के थे तब 1999 में बतौर इंजीनियरिंग मैकेनिक भारतीय नेवी में शामिल हुए. कम समय में ही 2004 में वे सबसे जांबाज माने जाने वाले मारकोस कमांडो के लिए चयनित हुए और मार्कोस बने. उन्होंने कई तरह के कठिन प्रशिक्षणों के साथ स्नाइपर, माउंटेनियरिंग बेसिक और एडवांस की ट्रेनिंग भी ली.

साल 2014 में सेना से सेवानिवृत्ति के बाद दो साल उदयपुर में रहकर उन्होंने आरएएस की तैयारी की. जिसके बाद वो चित्तौड़ जिले के कपासन में बतौर आबकारी निरीक्षक के पद पर भी रहे. हिम्मत सिंह राव ने दोबारा आरएएस की परीक्षा दी जिसमें वो तहसीलदार सेवा के लिए चयनित हुए. हिम्मत सिंह की पत्नी हुकम कंवर भी तहसीलदार हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट : एक गार्ड की सलाह ने बदली जिदंगी, देश के लिए जीता गोल्ड मेडल

हिम्मत सिंह राव बताते हैं कि 26 नवंबर 2008 को रात में करीब 9.30 बजे थे. मारकोस कमांडो टीम के रूप में हमारी पोस्टिंग नवी मुंबई के पास आइलैंड में थी. अचानक टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज फ्लैश होती है कि मुंबई में फिर गैंगवार हुआ, जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है. वहीं, कुछ देर बाद बता चला कि यह गैंगवार नहीं बल्कि आतंकी हमला है. गेट वे आफ इंडिया के पास लियो पार्ड केफे, होटल ताज, होटल ट्राइडेन्ट, सीएसटी और नरीमन हाउस इन जगहों पर आंतकियों ने अंधाधुंध फायरिंग के साथ कुछ जगहों पर लोगों को बंदी बना लिया है.

साथ ही हिम्मत सिंह बताते है कि खबर सुनते ही हम लोग अलर्ट हो गए क्योंकि ऐसे मामलों में अक्सर मारकोस को एप्रोच की जाती है. जिसके बाद 10 से 15 मिनट में काॅल आ भी गई. मैं तीसरी टीम का सदस्य था. जहां हमले हुए वह जगह दूर थी. हमारी टीम समुद्री रास्ते से वहां पहुंची और अलग-अलग बट गई. मार्कोस टीम दीवारों और पाइप के सहारे होटल ताज में घुसी. दो बार आंतकियों से सीधी मुठभेड़ होती है.

क्योंकि वहां वीआईपी गेस्ट सहित कई लोग फंसे होते हैं, इसलिए हमारे लिए सीधी फायरिंग करना आसान नहीं था. हमारी प्राथमिकता आतंकियों को और डैमेज करने से रोकना और सभी को वहां से सुरक्षित निकालना था. जिसमें हम कामयाब रहे. रात 11.30 बजे से सुबह तक चले रेस्क्यू में हमने 175 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: देश भर से पुलवामा हमले में शहीद जवानों की मिट्टी इकठ्ठा कर रहा है उमेश

हालांकि, आंतकवादी इससे पहले कई लोगों को मार चुके थे. होटल ताज मे आतंकियों के ग्रेनेड, जिंदा कारतूस, हथियार और कुछ वस्तुएं बरामद की गई. हिम्मत सिंह ने बताते हैं कि इस दौरान कमांडो प्रवीण गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे.

जेहन में मौत नहीं, सिर्फ मिशन

हिम्मत सिंह कहते हैं कि 26 नवंबर 2008 का यह रेस्क्यू उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और यादगार मिशन रहा. वहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि ऐसे भीषण समय में खुद को बचाने के लिए उन्होंने क्या सोचा था. इस सवाल पर हिम्मत सिंह ने कहा कि यह बात तो जहन में आती ही नहीं है. हमारे सामने सिर्फ और सिर्फ मिशन होता है.

मार्कोस की तैयारी और हमारा साजो सामान इतना आला दर्जे का होता है कि वो किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए सक्षम होते हैं. हिम्मत सिंह राव ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ के समय वे गेट वे आफ इंडिया पर अपनी स्नाईपर के साथ तैनात थे. जिससे कोई भी आतंकी भागने के कामयाब ना हो पाए.

हिम्मत सिंह के अनुसार ताज होटल वहां से 300 मीटर दूरी पर है. जहां अंदर और बाहर कई लोग जमा थे. जैसे ही उन्हें पता चला कि मारकोस कमांडो आ चुके हैं, वो नारे लगाते हुए हमारा उत्साह बढ़ाने लगे. उन्होंने मान लिया कि जैसे अब कोई खतरा ही नहीं है और उन्हें ऐसा देख कर लगा कि मैंने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.

Intro:26 नवम्बर 11 की बरसी.......  मुंबई में आतंकी हमले की बरसी पर पूरी कहानी चश्मदीद रहे कमांडो हिम्मतसिंह राव की जुबानी 
एंकर- मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था। पूरी मुंबई दहल उठी थी। कई लोग, मारे गए। इसके बाद आतंकियों को काबू करने और महानगर में फिर से अमन-चैन लौटाने में मारकोस कमांडो की खास भूमिका रही। उसी कमांडो टीम का हिस्सा रहे हिम्मतसिंह राव मूलत सिरोही जिले के बसंतगढ़ के रहने वाले है तथा वर्तमान में उदयपुर जिले के झाडोल में प्रशिक्षु नायब तहसीलदार हैं। 
सिरोही जिले के बसंतगढ़ निवासी हिम्मतसिंह राव 18 साल के थे तब 1999 में बतौर इंजीनियरिंग मैकेनिक भारतीय नेवी में शामिल हुए। कम समय में ही 2004 में वे सबसे जांबाज माने जाने वाले मारकोस कमांडो के लिए क्वालिफाइ हुए व मार्कोस  बने । कहीं प्रकार के कठिन प्रशिक्षणो के साथ स्नाइपर,  माउंटेनियरिंग बेसिक व एडवांस की ट्रेनिंग भी ली। वर्ष 2014 में सेना से सेवानिवृत्ति के बाद दो साल उदयपुर में रहकर आरएएस की तैयारी की। वे  चित्तौड़ जिले के कपासन में आबकारी निरीक्षक के पद पर भी रह चुके है। दोबारा आरएएस की परीक्षा देकर तहसीलदार सेवा के लिए चयनित हुए। हिम्मतसिंह की पत्नी हुकम कंवर भी तहसीलदार हैं। 

Body:26 नवंबर 2008 रात करीब 9.30 बजे थे। मारकोस कमांडो टीम के रूप में हमारी पोस्टिंग नवी मुंबई के पास आइलैंड में थी। अचानक टीवी ब्रेकिंग न्यूज फ्लैश होती है। मुंबई में फिर गैंगवार। कई लोगों के मरने की खबर। कुछ देर बाद पता चला कि यह गैंगवार नहीं, आतंकी हमला है। गेट वे आफ इंडिया के पास लियो पार्ड केफे,  होटल ताज, होटल ट्राइडेन्ट, CST व नरीमन हाउस इन जगहों पर आंतकियों ने अंधाधुंध फायरिंग के साथ कुछ जगहों पर लोगों को बंदी बना लिया। हम वह खबर सुनकर ही अलर्ट हो गए क्योंकि ऐसे मामलों में अक्सर मारकोस को एप्रोच की जाती है। 10 से 15 मिनट में काॅल आ भी गई। मै तीसरी टीम का सदस्य था। जहां हमले हुए, वह जगह दूर थी। हमारी टीम समुद्री रास्ते से  पहुंचती है। इसके बाद अलग-अलग जगह बंट गई। मार्कोस टीम दीवारों व पाइप के सहारे होटल ताज में घुसी । दो बार आंतकियों से सीधी मुठभेड़ होती है। चूंकि वहां वीआईपी गेस्ट सहित कई लोग फंसे होते हैं, इसलिए हमारे लिए सीधी फायरिंग करना आसान नहीं था। हमारी प्रायोरिटी आतंकीयो को  और डेमेज करने से रोकना और सभी  बंदीयो को सही सलामत रिहा करवाना था। हम इसमें कामयाब रहे। रात 11.30 बजे से सुबह तक चले रेस्क्यू में हमने 175 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि आंतकवादी इससे पहले कई लोगों को मार चुके थे।होटल ताज मे आतंकियों के  ग्रेनेड, जिंदा कारतूस, हथियार और कुछ वस्तुएं बरामद कीं। हमारे एक कमांडो प्रवीण गम्भीर रूप से चोटिल हुए। Conclusion:जेहन में मौत नहीं, सिर्फ मिशन 
26 नवम्बर 11 का यह रेस्क्यू जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व यादगार मिशन रहा, लेकिन ऐसे भीषण समय में खुद को बचाने के लिए क्या सोच रखा था? इस सवाल पर हिम्मतसिंह कहते हैं कि यह बात तो जहन में आती ही नहीं है। हमारे सामने सिर्फ और सिर्फ मिशन होता है। मार्कोस की तैयारी व हमारा साजो सामान इतना आला दर्जे का होता है कि वो किसी भी विपरीत परिस्थिति में काल मिलते ही  निकलने में सक्षम  होते हैं ।  हिम्मतसिंह राव ने बताया कि आतंकियों से मुटभेड के समय वे गेट वे आफ इंडिया पर अपनी स्नाईपर के साथ तैनात थे । ताकि कहीं से कोई आतंकी किसी भी  रास्ते से भागने के मंसूबे को अंजाम ना दे सके। ताज होटल वहां से 300 मीटर दूरी पर है। तब तक अंदर व बाहर दूर तक कई लोग जमा थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि मारकोस कमांडो आ चुके हैं, वे नारे लगाते हुए हमारा उत्साह बढ़ाने लगे। मान लिया जैसे अब कोई खतरा नहीं। उनके चेहरों पर यह चमक देखी तो सुकून मिला। लगा जीवन का लक्ष्य पा लिया। 




-  अनिल  रावल   सिरोही 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.