सिरोही. प्रदेश भर में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं. चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं.
सिरोही जिले में तीसरे चरण के मतदान को लेकर सिरोही पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. 31 ग्राम पंचायतों में हो रहे इस चुनाव में 236 सरपंच पद के उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला135545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे.
पढ़ें. गांवां री सरकार: तीसरे चरण के तहत पाली की 116 ग्राम पंचायतों में मतदान आज...
इसी प्रकार पिंडवाड़ा में 42 ग्राम पंचायत चुनाव जिनमें 356 सरपंच मैदान में है, तो कुल 147600 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
वहीं जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी ,एसपी कल्याणमल मीणा सहित आला अधिकारी लगातार बूथो का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे.
किशनगढ़बास में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच शान्तिपूर्ण मतदान जारी......
पंचायत चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान में किशनगढ़बास पंचायत समितियों पर पंच और सरपंच के चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. किशनगढ़बास में 37 ग्राम पंचायतों में 231 प्रत्याशियों मैदान में हैं.