ETV Bharat / state

चोरों ने तीन मकानों में की सेंधमारी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध - Rajasthan hindi news

चोरों ने रविवार को सिरोही में तीन घरों को अपना निशाना बनाया. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई भी दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 5:05 PM IST

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में चोरों का आतंक बढ़ गया है. रविवार भोर में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिन घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उसमे से दो घरों के मालिक दूसरे राज्य में अपना व्यवसाय करते हैं. चोरी के समय घर पर कोई नहीं था. साथ ही एक अन्य मकान में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. घर वालों को सुबह आलमारी का ताला टूटा दिखा तो जानकारी हुई.

रविवार तड़के करीब 4 बजे दो चारों ने झाड़ोली गांव में बस स्टैंण्ड के पास कृष्णा कॉलोनी में तीन घरों में सेंधमारी की. चोर तीेनों मकान के ताले तोड़कर अंदर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक दूसरे प्रदेश में होने के चलते पता नहीं चल पाया की क़्या-क़्या चोरी हुआ है. परिजनों के घर आने पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी. वही चोरी के बढ़ते मामलों से पिण्डवाड़ा पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी की घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है।

पढ़ें. Luxury vehicle theft gang busted: एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम को तोड़ करते थे चोरी, हार्डकोर बदमाश को गैंग सहित पकड़ा

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल: मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं लेकिन पिण्डवाड़ा पुलिस की ओऱ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी वंहा मौजूद लोगों ने बताया कि ताला तोड़कर चोर मकान के अंदर घुसे थे तभी आसपास के लोगों के जागने पर फरार हो गए.

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में चोरों का आतंक बढ़ गया है. रविवार भोर में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिन घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उसमे से दो घरों के मालिक दूसरे राज्य में अपना व्यवसाय करते हैं. चोरी के समय घर पर कोई नहीं था. साथ ही एक अन्य मकान में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. घर वालों को सुबह आलमारी का ताला टूटा दिखा तो जानकारी हुई.

रविवार तड़के करीब 4 बजे दो चारों ने झाड़ोली गांव में बस स्टैंण्ड के पास कृष्णा कॉलोनी में तीन घरों में सेंधमारी की. चोर तीेनों मकान के ताले तोड़कर अंदर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक दूसरे प्रदेश में होने के चलते पता नहीं चल पाया की क़्या-क़्या चोरी हुआ है. परिजनों के घर आने पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी. वही चोरी के बढ़ते मामलों से पिण्डवाड़ा पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी की घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है।

पढ़ें. Luxury vehicle theft gang busted: एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम को तोड़ करते थे चोरी, हार्डकोर बदमाश को गैंग सहित पकड़ा

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल: मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं लेकिन पिण्डवाड़ा पुलिस की ओऱ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी वंहा मौजूद लोगों ने बताया कि ताला तोड़कर चोर मकान के अंदर घुसे थे तभी आसपास के लोगों के जागने पर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.