सिरोही. जिले के शिवगंज शहर में सोमवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे देख और सुन सभी हैरान रह गए. जहां चोरों ने बैंक की छत को तोड़कर बैंक पर प्रवेश किया, इसके बाद बैंक के लॉकर्स के ताले तोड़कर लॉकर्स में रखा बेशकीमती सामान पार कर दिया.
बताया जा रहा है कि घटना के समय बैंक का सुरक्षा गार्ड भी एयर कंडीशनर एटीएम में सोता रहा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र में गौशाला रोड पर स्थित एसबीआई बैंक में यह चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां बैंक की छत को तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया और बैंक में मौजूद लॉकर को तोड़ उसमे से सामान ले उड़े.
घटना की जानकारी सोमवार को जब बैंक खुलने का समय हुआ और बैंक के अधिकारी कर्मचारी बैंक आए तो अंदर का मंजर देखकर पांवो तले जमीन ही खिसक गई. बैंककर्मियों ने घटना की सूचना शिवगंज थाना पुलिस को दी और थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. लॉकर नम्बर 22, 68 ओर 80 में से चोरी हुई है. गंभीर वारदात को देखते हुए एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया हैं, जहां से आवश्यक सबूत जमा किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः भरतपुर: कामां में विवाहिता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर सिरोही सीओ मदन सिंह भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी जुटाई. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों और टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश तेज कर दी है. वहीं जिन लॉकरों को तोड़ा गया है, उनके सम्बंधित लोगों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद पता चल पाएगा कि आखिर चोर कितना सामान ले गए है. वहीं घटना के बाद पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे है.