आबूरोड़ (सिरोही). जिले के आबू रोड़ इलाके में ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर धुनाई की. बताया जा रहा है कि दोनों युवक लड़की को छेड़ने की नीयत से आए थे. जिसकी खबर लगते ही ग्रामीणों ने उन दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं, नाबालिग लड़की के परिजनों ने बताया कि दोनों लड़के पिछले लंबे समय से परेशान कर रहे थे और मोबाइल पर मैसेज कर रहे थे. ऐसे में बीती रात को लड़कों ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया और कहा कि अगर नहीं आई तो उसके साथ गलत करेंगे. साथ ही युवकों ने ये बात किसी से भी नहीं बताने की धमकी भी दी और कहा कि अगर किसी से बताया तो तेरे साथ तेरे बाप को भी नहीं छोड़ेंगे.
इधर, नाबालिग लड़की ने परेशान होकर ये बाद अपने परिजनों को बता दी, जिसके बाद परिजनों ने उन लड़कों को बुलाने को कहा, जैसे ही लड़के रात को करीब 2 बजे पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
हालांकि, ग्रामीणों ने लड़कों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले सौंप दिया. फिलहाल, दोनों ही लड़के पुलिस की हिरासत में हैं. लड़की के परिजनों द्वारा थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.