सिरोही. जिले के शिवगंज के छीबागांव में एक मासूम के बोरवेल में गिरने के बाद प्रशासन की मेहनत रंग लाई और करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शिवगंज के पास स्थित छीबागांव में एक खेत पर काम करने वाले काश्तकार परिवार का 4 साल का बच्चा भीमाराम भील खेलते-खेलते खेत में एक खुले पडे़ बोरवेल में गिर गया था. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा को दी. विधायक ने पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पालडी एम थाना पुलिस और शिवगंज पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 2 जेसीबी मंगाई गई. बोरवेल के पास खुदाई शुरू की गई. बच्चा करीब 15 फीट पर जाकर अटक गया था और अंदर से लगातार बात कर रहा था.
पढ़ें. मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत
इधर आईजी सचिन मित्तल, जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी और एसपी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए एक पाॅकलेन को भी मौके पर बुलवाया गया. करीब 15 फीट की खुदाई के बाद पास में ही सुरंग बनाई गई और बच्चे को करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.