सिरोही. जिले की आबूरोड रीको पुलिस ने मंगलवार को शराब से भरे अवैध कंटेनर को पकड़ा था. मौके से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद हुई थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है.
जानकारी के अनुसार सिरोही पुलिस की ओर से अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा था. मौके से शराब की 570 पेटी बरामद की गई थी. जिसकी बाजार कीमत 50 लाख से अधिक आंकी गई थी. कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था. जिसे रीको पुलिस ने आबूरोड न्यायालय में पेश किया.
पढ़ें- झुंझुनू: सर्द रातों में चोरों का आतंक, सूने पड़े मकान से लाखों की नकदी और आभूषण चोरी
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी सीकर निवासी रामकरण सिंह से कड़ी पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में सामने आया कि शराब की डिलेवरी गुजरात में करनी थी. जिसको लेकर जैसे ही गुजरात सीमा में प्रवेश करते तब तस्करों का फोन आता और स्थान बताया जाता. लेकिन उससे पहले ही आबूरोड रीको पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस मोबाईल नंबर के आधार पर मुख्य आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.