सिरोही. जिले के कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल पकड़ी है. हैरत की बात यह है कि जिस युवक के पास यह अवैध हथियार बरामद हुआ है, वह जिले का सस्पेंड पुलिसकर्मी है. इसके बाद पुलिस ने हथियार को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने प्रवासियों को लाने की दी छूट, सतीश पूनिया ने किया फैसले का स्वागत
सिरोही कोतवाली पुलिस ने निलंबित कांस्टेबल के घर से बुधवार को एक अवैध पिस्तौल बरामद कर गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी बुद्धाराम बिश्नोई ने बताया कि कांस्टेबल डूंगरवा जालोर निवासी रमेश कुमार पुत्र हरिराम बिश्नोई के घर पर तलाशी ली गई, तो वहां पिस्तौल, 2 मोबाइल फोन और एक पैन ड्राइव मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
आरोपी 2015 से निलंबित था
आरोपी का नाम रमेश कुमार है, जो पुलिस लाइन में तैनात था. बताया जा रहा है कि 2015 में नाकाबंदी के दौरान राजकार्य में बाधा डालने पर इसे निलंबित किया गया था. निलंबन के बाद से वह वर्तमान में सिरोही के अमरनगर में किराए के मकान पर निवास कर रहा था.