सिरोही. छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को जिलेभर के जारी हुए नतीजों में एबीवीपी ने महाविद्यालय में बाजी मारी तो कहीं निर्दलीय ने बाजी मारी. वहीं पूरे परिणामों में एनएसयूआई चारों खाने चित रही. वहीं कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और मतगणना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था.
जिले के पीजी कॉलेज की बात करें तो पीजी कॉलेज में एबीवीपी ने बाजी मारते हुए चारों पदों पर विजय प्राप्त की है. एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए बलवन्त देवासी ने 1020 मत प्राप्त किए. वहीं एनएसयूआई के देवेंद्र सिंह ने 836 मत प्राप्त किए. जिसमें एबीवीपी के प्रत्याशी बलवंत देवासी ने एनएसयूआई प्रत्याशी को 184 मतों से पराजित किया.
पढ़ें: जहां मिली बापू को नई पहचान, वहीं मिली थी सबसे बड़ी राजनीतिक हार
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हार्दिक सिंह चौहान ने एनएसयूआई की डिंपल वर्मा को 68 मतों से पराजित किया. महासचिव पद पर शैलेश राजपुरोहित ने प्रवीण कुमार मीणा को 63 मतों से पराजित किया तथा संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के अभिषेक माली ने एनएसयूआई के भीमाराम को 295 मतों से पराजित किया.
इसी प्रकार विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रफुल्ल कुमार, उपाध्यक्ष पद पर ट्विंकल अग्रवाल, महासचिव पद पर धीरज कुमार और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की लक्षिता अग्रवाल विजय हुई. महिला महाविद्यालय की बात करे तो महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ने बाजी मारी. निर्दलीय प्रत्याशी नेहाल गोयल ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर और महासचिव पद पर एबीवीपी ने बाजी मारी.
पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: युवाओं के ये हैं सिरमौर, देखते रहिए प्रदेश भर से Live
बात करें जिले के आबूरोड राजकीय महाविद्यालय की तो आबूरोड राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है. निर्दलीय प्रत्याशी भावेश जिंदल ने एबीवीपी के मुकेश चौधरी को 241 मतों से पराजित किया. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अंकित कुमार विजयी रहे. वहीं महासचिव पद पर निर्दलीय दिलीप कुमार तथा संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के रिंकल भुरेशा निर्विरोध निर्वाचित हुई.
चुनाव के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई. वहीं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हुई और मतगणना स्थल पर तहसीलदार मनसुख डामोर, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सेन, थानाधिकारी अनिल कुमार, रीको थानाधिकारी चंपालाल सहित भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.