सिरोही. प्रदेश की सबसे धनी नगर पालिका माउंट आबू में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा है. लगातार नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारियों व कर्मचारियों में तकरार की खबरें आती रहती है. वहीं अब पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने अपने कार्यालय के बाहर गेट पर एक नोट चस्पा किया है.
जिसमें उन्होंने कहा है कि 13 अगस्त के बाद से वह कार्यालय में नहीं आएंगे क्योंकि लोगों के काम नहीं हो रहे हैं. कर्मचारी लोगों के कोई काम नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते वह ऑफिस नहीं आएंगे. थिंगर ने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहरवासी नगर पालिका में आते हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय उन्हें बिना समाधान के टालमटोल किया जाता है.
जिससे वह आहत है और अब उन्होंने अपने ऑफिस पर ना जाने का मन बना लिया है. पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका में अपने कार्यालय के बाहर 13 अगस्त से ऑफिस के गेट पर नोट चस्पा किया. साथ ही कहा कि जब तक कर्मचारी नहीं आएंगे, अपने व्यवहार में सुधार नहीं करेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक वे ऑफिस नहीं आएंगे.
पढ़ें: पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सभी 6 आरोपी सेशन कोर्ट से बरी
पूरे मामले को लेकर पालिका अक्ष्यक्ष से बात करना चाही गई तो उन्होंने कैमरे पर आने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अब वापस ऑफिस नहीं आएंगे, घर पर ही रहेंगे. जब तक हालात सही नहीं हो जाते. देखना होगा कब तक यह तकरार जारी रहती है. जो भी हो पर इस तकरार से माउंट आबू का नुकसान है.