आबूरोड (सिरोही). कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कई जगह से लापरवाही की खबरें भी सामने आ रही है. शनिवार को सिरोही जिले के आबूरोड ब्रह्माकुमारी आध्यात्मिक संस्थान की ओर से लॉकडाउन के नियमों के विपरीत कार्य करने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. साथ ही प्रशासन ने संस्थान परिसर को सील करते हुए मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया.
जिले के आबूरोड में प्रशासन ने लॉकडाउन की अवहेलना करने और कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी के मुख्य गेट को तहसीलदार दिनेश आचार्य ने सील कर दिया. ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से कई बार समझाइश के बाद भी वाहनों का आवागमन जारी था जो कि लॉकडाउन नियमों की अवहेलना लगातार की जा रही थी.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में घर बैठे ड्रोन कैमरे से देखें लेकसिटी का एरियल व्यू...
वहीं, कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस और 50 से 60 लोग एक ही जगह पर रखने पर तहसीलदार दिनेश आचार्य और सदर थानाधिकारी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और संस्था के गेट को सील कर दिया गया.
पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संकट को देख सिरोही प्रशासन अलर्ट, 6 जगहों पर बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर
संस्थान के अनुयायियों की ओर से दो दिन पहले संस्थान की पूर्व चीफ दादी जानकी की स्मृति में बनाए गए शक्ति स्तंभ पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए कार्यक्रम किया गया था. जिस पर शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई की गई.