सिरोही. जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश के भरे कन्टेनर को पकड़ा. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पकडे़ गए गोवंश को गोशाला भिजवाया. पुलिस मामले में आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित राजस्थान का आखरी चौकी मावल पर आबूरोड रीको पुलिस ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर नाकेबंदी की. इस दौरान एक कन्टेनर रुकवा कर चालक से पूछताछ की गई. इस पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को शक होने पर कन्टेनर की तलाशी ली गई तो उसमें भारी संख्या में गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था.
गोवंश टोंक से गुजरात वध के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस को गिनती के दौरान कन्टेनर से 39 गोवंश मिले. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मालपुरा टोंक निवासी मदनलाल बागरिया, हरियाणा के झज्जर निवासी राजसिंह, आशिक बंजारा मुसलमान, कालू डिग्गी टोंक को गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ की जा रही है.