सिरोही. कोरोना महामारी खौफ के बीच सिरोही जिले में जिले वासियों के लिए एक सुखद खबर है. जिले में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. जिला पूर्ण रूप से कोरोना फ्री हो गया है. 10 माह में जिले में 4601 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, लेकिन अब एक भी कोरोना केस नहीं होने की वजह से चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के लिए अब राहत की खबर है.
पढ़ेंः पटवारियों की पेन डाउन हड़ताल जारी, काम के लिए भटक रहे लोग
सिरोही जिले में कोरोना महामारी से लड़ने के प्रति जागरूकता और जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की बेहतर सेवाओं की बदौलत जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया. जिले में 7 मई 2020 को पहला कोरोना रोगी मिला था, लेकिन अब करीब 10 महीने में कोरोना को सिरोही जिले ने हरा दिया.
पिछले 10 महीनों में 4601 मरीज सामने आए. जिसमें 39 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई. जिले में सभी कोरोना संक्रमित पूर्ण स्वस्थ हो गए हैं. एक भी संक्रमित नहीं रहने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली. जिले के सीएमएचओ राजेश कुमार ने बताया की चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों, चिकित्सको, नर्स, समेत सभी ने टीम भावना के साथ कोरोना को लेकर अलर्ट रहे. हर मरीज का बखूबी ध्यान रखा गया.
पढ़ेंः जयपुर: सुरंग खोदकर चांदी चुराने के मामले मे मजदूरों और मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस
यही कारण है की अब जिला कोरोना फ्री हो गया है, लेकिन लोगों को लगातार मास्क लगाने, आवश्यक दुरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. वहीं, अब लोगों को कोरोना के टिके भी लग रहे हैं. कोरोना मुक्त होने से लोगों में भी भय खत्म हो रहा है पर चिकित्सा विभाग लगातार कोरोना के प्रति लापरवाही नाम करने की अपील कर रहा है.