सिरोही. जिले के एक सरकारी स्कूल में दलित से साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और मारपीट करने वाले नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है.
एसपी कल्याणमल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित छात्र और उसके परिजनों से मुलाकात कर मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया. वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. जांच में वीडियो का सही होना पाया गया है. वायरल वीडियो एक सरकारी स्कूल का ही है, जिसमें एक दलित छात्र के साथ कुछ अन्य छात्र आपसी विवाद के कारण लकड़ी से पीड़ित को मारते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नागौर और जैसलमेर के बाद अब सिरोही में दलित छात्र से मारपीट का VIDEO VIRAL
एक अन्य छात्र आरोपियों को दलित को मारने से रोकता हुआ भी नजर आ रहा है, लेकिन ये छात्र उसे लगातार पीटते ही रहे. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. जिसके बाद से ही पुलिस एक्शन में आ गई है.