सिरोही. जिले के आबू रोड स्थित आम चला के पास बनास नदी के पुल पर कार और जीप के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जिनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आम तला में बनास नदी के पुल पर माउंट आबू से कार में सवार एक परिवार अहमदाबाद जा रहे थे, तभी सामने से आबूरोड आ रही जीप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप पुल पर बनी रेलिंग पर चढ़ गई. वहीं मौके से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और 108 को दी.
पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर
जिसके बाद थाना अधिकारी आनंद कुमार मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से दो घायलों को उपचार के लिए अहमदाबाद रेफर किया गया.
इस हादसे में 6 महिलाएं सहित कुल 10 लोग घायल हो गए.वहीं इन घायलों में जिले के स्वरूपगंज निवासी निजाम खान , गुल सबा बानो , अहमदाबाद निवासी रुबीना बानो , शरीफ खान, आईना बानो पायल प्रजापत , गीता प्रजापत, भुजेला निवासी भरत कुमार , आबूरोड निवासी अर्जुन सिंह भी शामिल हैं.