ETV Bharat / state

पान मसाला के नाम पर ट्रेन में बुकिंग, RPF ने खोले बैग तो खुला राज...

सिरोही जिले की आबूरोड आरपीएमफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये से अधिक कीमत के तम्बाकू पान मसाला जब्त किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

RPF Action in Sirohi
पान मसाला के नाम पर ट्रेन में बुकिंग
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:13 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड आरपीएफ पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ट्रेन में भरकर लाई गई तम्बाकू को जब्त किया. यह तम्बाकू पान मसाला को बुकिंग की आड़ में लाई गई थी. आबूरोड आरपीएफ थाना अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि आरपीएफ आयुक्त अभिताभ मीणा के निर्देशन में सवारी गाड़ियों में आने वाले पार्सल की सघनता से जांच की जा रही है.

उसी को लेकर रविवार को गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रेन में 14 पार्सल आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उतारे गए, जो एक पान मसाला के नाम से बुक थे. सभी पार्सल को माल गोदाम लाया गया. इसी दौरान सूचना मिलने पर आरपीएफ थाने के सब इंस्पेक्टर मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और पार्सल की जांच की. जांच में पाया गया कि सभी पार्सल एक कंपनी के पान मसाला के नाम से बुक किए गए थे, जबकि पार्सल में तम्बाकू भरी हुई थी. इतनी बड़ी मात्रा में तम्बाकू लाने पर रेलवे को गुमराह कर पार्सल बुक करने की धारा 163 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और तंबाकू को जब्त किया गया. तंबाकू की कीमत 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

पढ़ें : Luxury vehicle theft gang busted: एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम को तोड़ करते थे चोरी, हार्डकोर बदमाश को गैंग सहित पकड़ा

पहली बार हुई इस तरह की कार्रवाई : अमूमन देखने को मिलता है कि माल गोदाम में सामान आने और जाने की कभी-कभार ही जांच होती है. आरपीएफ पुलिस ने रविवार को जब पान मसाला के नाम पर लाए गए तम्बाकू के बैग खोले तो पूरा राज खुला. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह तम्बाकू उत्तर प्रदेश के गोंडा से बुक करवाई गई थी.

सिरोही. जिले के आबूरोड आरपीएफ पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ट्रेन में भरकर लाई गई तम्बाकू को जब्त किया. यह तम्बाकू पान मसाला को बुकिंग की आड़ में लाई गई थी. आबूरोड आरपीएफ थाना अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि आरपीएफ आयुक्त अभिताभ मीणा के निर्देशन में सवारी गाड़ियों में आने वाले पार्सल की सघनता से जांच की जा रही है.

उसी को लेकर रविवार को गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रेन में 14 पार्सल आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उतारे गए, जो एक पान मसाला के नाम से बुक थे. सभी पार्सल को माल गोदाम लाया गया. इसी दौरान सूचना मिलने पर आरपीएफ थाने के सब इंस्पेक्टर मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और पार्सल की जांच की. जांच में पाया गया कि सभी पार्सल एक कंपनी के पान मसाला के नाम से बुक किए गए थे, जबकि पार्सल में तम्बाकू भरी हुई थी. इतनी बड़ी मात्रा में तम्बाकू लाने पर रेलवे को गुमराह कर पार्सल बुक करने की धारा 163 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और तंबाकू को जब्त किया गया. तंबाकू की कीमत 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

पढ़ें : Luxury vehicle theft gang busted: एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम को तोड़ करते थे चोरी, हार्डकोर बदमाश को गैंग सहित पकड़ा

पहली बार हुई इस तरह की कार्रवाई : अमूमन देखने को मिलता है कि माल गोदाम में सामान आने और जाने की कभी-कभार ही जांच होती है. आरपीएफ पुलिस ने रविवार को जब पान मसाला के नाम पर लाए गए तम्बाकू के बैग खोले तो पूरा राज खुला. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह तम्बाकू उत्तर प्रदेश के गोंडा से बुक करवाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.