सिरोही. जिले के आबूरोड आरपीएफ पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ट्रेन में भरकर लाई गई तम्बाकू को जब्त किया. यह तम्बाकू पान मसाला को बुकिंग की आड़ में लाई गई थी. आबूरोड आरपीएफ थाना अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि आरपीएफ आयुक्त अभिताभ मीणा के निर्देशन में सवारी गाड़ियों में आने वाले पार्सल की सघनता से जांच की जा रही है.
उसी को लेकर रविवार को गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रेन में 14 पार्सल आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उतारे गए, जो एक पान मसाला के नाम से बुक थे. सभी पार्सल को माल गोदाम लाया गया. इसी दौरान सूचना मिलने पर आरपीएफ थाने के सब इंस्पेक्टर मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और पार्सल की जांच की. जांच में पाया गया कि सभी पार्सल एक कंपनी के पान मसाला के नाम से बुक किए गए थे, जबकि पार्सल में तम्बाकू भरी हुई थी. इतनी बड़ी मात्रा में तम्बाकू लाने पर रेलवे को गुमराह कर पार्सल बुक करने की धारा 163 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और तंबाकू को जब्त किया गया. तंबाकू की कीमत 5 लाख से अधिक आंकी जा रही है.
पहली बार हुई इस तरह की कार्रवाई : अमूमन देखने को मिलता है कि माल गोदाम में सामान आने और जाने की कभी-कभार ही जांच होती है. आरपीएफ पुलिस ने रविवार को जब पान मसाला के नाम पर लाए गए तम्बाकू के बैग खोले तो पूरा राज खुला. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह तम्बाकू उत्तर प्रदेश के गोंडा से बुक करवाई गई थी.