ETV Bharat / state

रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कृषि कानूनों को लेकर जिद पर अड़ी केंद्र सरकार

राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष व जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट सिरोही जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिद पर अड़ गई है. लोकतंत्र में सरकार का जिद पर अड़ जाना सही नहीं है.

Ramlal Jat statement, Ramlal Jat visit Sirohi
रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:05 PM IST

सिरोही. प्रदेश के नवनियुक्त उपाध्यक्ष व जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट सिरोही जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिद पर अड़ गई है. लोकतंत्र में सरकार की जिद पर अड़ जाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान कानूनों के विरोध में कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी और राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित किए गए संसोधन बिल को राष्ट्रपति को भेजनें की मांग की जाएगी.

रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पत्रकारों से रूबरू होते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि किसान पिछले एक महीने सी ठण्ड में सड़कों पर है. पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने नारा दिया था कि जय जवान, जय किसान, पर जब से दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनी है. जवान भी मर रहा है और किसान भी मर रहा है. पूरी प्लानिंग के साथ किसानों के साथ होने का, उनके खातों में पैसे डालने और अब पूंजीपतियों के हाथों में किसानों को गुलाम बनाना चाहते है. उसी लेकर तीन किसान कानून लेकर आए हैं,.

साथ ही कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में जो उनके 30-40 सालों से साथ थे अकाली दल, उन्होंने ने भी साथ छोड़ दिया. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और इस बिल के विरोध में एक अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कोई राजनैतिक आंदोलन नहीं है. यह किसानों के हितों की रक्षा के किए कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. कांग्रेस ने सात दिन का विशेष सत्र बुलाकर किसान संसोधन बिल राज्यपाल को राजभवन भेजा है, पर उन्होंने अब तक वह संसोधन राष्ट्रपति को नहीं भेजा है.

पढ़ें- राजस्थान अपराधियों की ऐशगाह बन गया है: हनुमान बेनीवाल

उन्होंने कहा कि किसानों के सहभागी बनकर कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी और विधानसभा से पारित संसोधन बिल को राष्ट्रपति को भेजनें की मांग करेगी. कांग्रेस प्रदेश में किसानों के साथ मिलकर 7 दिन का हर विधानसभा क्षेत्र में सभा कर रही है. किसानों को बिल के बारे में बता रही है कि यह बिल किस प्रकार से किसानों के खिलाफ है और इससे पूंजीपतियों को फायदा होने वाला है.

सिरोही. प्रदेश के नवनियुक्त उपाध्यक्ष व जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट सिरोही जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिद पर अड़ गई है. लोकतंत्र में सरकार की जिद पर अड़ जाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान कानूनों के विरोध में कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी और राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित किए गए संसोधन बिल को राष्ट्रपति को भेजनें की मांग की जाएगी.

रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पत्रकारों से रूबरू होते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि किसान पिछले एक महीने सी ठण्ड में सड़कों पर है. पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने नारा दिया था कि जय जवान, जय किसान, पर जब से दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनी है. जवान भी मर रहा है और किसान भी मर रहा है. पूरी प्लानिंग के साथ किसानों के साथ होने का, उनके खातों में पैसे डालने और अब पूंजीपतियों के हाथों में किसानों को गुलाम बनाना चाहते है. उसी लेकर तीन किसान कानून लेकर आए हैं,.

साथ ही कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में जो उनके 30-40 सालों से साथ थे अकाली दल, उन्होंने ने भी साथ छोड़ दिया. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और इस बिल के विरोध में एक अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कोई राजनैतिक आंदोलन नहीं है. यह किसानों के हितों की रक्षा के किए कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. कांग्रेस ने सात दिन का विशेष सत्र बुलाकर किसान संसोधन बिल राज्यपाल को राजभवन भेजा है, पर उन्होंने अब तक वह संसोधन राष्ट्रपति को नहीं भेजा है.

पढ़ें- राजस्थान अपराधियों की ऐशगाह बन गया है: हनुमान बेनीवाल

उन्होंने कहा कि किसानों के सहभागी बनकर कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी और विधानसभा से पारित संसोधन बिल को राष्ट्रपति को भेजनें की मांग करेगी. कांग्रेस प्रदेश में किसानों के साथ मिलकर 7 दिन का हर विधानसभा क्षेत्र में सभा कर रही है. किसानों को बिल के बारे में बता रही है कि यह बिल किस प्रकार से किसानों के खिलाफ है और इससे पूंजीपतियों को फायदा होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.