सिरोही. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत शनिवार को सिरोही के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान जिले में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का सिरोही, पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज, आबूरोड सहित अन्य स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान इन्होंने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा की प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर अपराधियों में कोई भय नहीं है.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो निगम के चुनाव परिणाम आए है वो प्रदेश सरकार को आइना दिखते हैं. चुनाव परिणाम उनके मुताबिक नहीं आए. भाजपा ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. सरकार ने एक साल लेट चुनाव करवाए, अपने फायदे के लिए डबल निगम बनाकर परिसीमन करवाया जिससे उनको फायदा हो पर ऐसा हो हुआ.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है. आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी सहित अन्य घटनाए हो रही हैं. अपराधियों में कानून का डर खत्म होता जा रहा है. प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है, पर राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.
ये पढ़ें: जालोर में सैकड़ों BJP कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, लालनाथ गोस्वामी भी छोड़ा BJP का साथ
सिरोही के बाद राजेंद्र गहलोत स्वरुपगंज और आबूरोड पहुंचे. जंहा उनका स्वागत किया गया. आबूरोड में भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक जगसीराम कोली, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.