ETV Bharat / state

न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, न किसानों को ऋण माफी...गहलोत सरकार ने केवल धोखा दिया : पंचारिया

जिला परिषद और पंचायतराज चुनावों को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी मैदान में जोर-आजमाइश कर रही हैं. चुनावी सभाओं में दोनों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. प्रथम चरण के चुनावों से पूर्व भाजपा के सिरोही जिला प्रभारी और राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress government has cheated the public
नारायण पंचारिया का गहलोत सरकार पर निशाना...
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 5:28 PM IST

सिरोही. राज्यसभा सांसद और सिरोही जिला प्रभारी नारायण पंचारिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार जुबानी हमला किया है. पंचारिया ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में जो जनता से वादे किए, वह पूरे नहीं किए और लोगों को कांग्रेस ने धोखा दिया.

नारायण पंचारिया ने मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 2018 में जनता से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. कांग्रेस ने सरकार में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं करेंगी. लेकिन तीन बार बिजली के दाम बढ़ चुके हैं. सरकार के मुखिया पिछले 1.5 साल से घर में बंद हैं, वो कैसे जनता का दर्द जान सकते हैं.

नारायण पंचारिया का गहलोत सरकार पर निशाना...

भाजपा के कार्यकर्ताओं को सत्ता के बल पर परेशान किया जा रहा है, झूठे मुकदमे किए गए. इन सब बातों को लेकर भाजपा इन चुनावों में जनता के बीच जाएगी और जिले की पांचों पंचायत समिति और जिला परिषद में अपना बोर्ड बनाएगी. राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सरकार चलाने में पूरी तरह से विफल हैं. प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है, जो अब जनता सब जान चुकी है. इन चुनवों में इनको सबक सिखाएगी. सिरोही जिले में इस वर्ष औसत से भी कम बारिश होने पर राज्यसभा सांसद ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की.

पढ़ें : तालिबान के कब्जे से एशिया में बहुत फर्क पड़ने वाला है, भारत को सतर्क रहना होगा : पायलट

इस दौरान टिकट वितरण में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा लगे परिवारवाद के आरोप पर पल्ला झाड़ते हुए पंचारिया ने कहा कि मुझे इस तरह के मामले की जानकारी नहीं है. भाजपा में परिवारवाद नहीं है, भाजपा ही अपने आप में परिवार है. परिवारवाद तो कांग्रेस में है. इस दौरान जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित भी मौजूद रहे.

सिरोही. राज्यसभा सांसद और सिरोही जिला प्रभारी नारायण पंचारिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार जुबानी हमला किया है. पंचारिया ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में जो जनता से वादे किए, वह पूरे नहीं किए और लोगों को कांग्रेस ने धोखा दिया.

नारायण पंचारिया ने मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 2018 में जनता से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. कांग्रेस ने सरकार में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं करेंगी. लेकिन तीन बार बिजली के दाम बढ़ चुके हैं. सरकार के मुखिया पिछले 1.5 साल से घर में बंद हैं, वो कैसे जनता का दर्द जान सकते हैं.

नारायण पंचारिया का गहलोत सरकार पर निशाना...

भाजपा के कार्यकर्ताओं को सत्ता के बल पर परेशान किया जा रहा है, झूठे मुकदमे किए गए. इन सब बातों को लेकर भाजपा इन चुनावों में जनता के बीच जाएगी और जिले की पांचों पंचायत समिति और जिला परिषद में अपना बोर्ड बनाएगी. राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सरकार चलाने में पूरी तरह से विफल हैं. प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है, जो अब जनता सब जान चुकी है. इन चुनवों में इनको सबक सिखाएगी. सिरोही जिले में इस वर्ष औसत से भी कम बारिश होने पर राज्यसभा सांसद ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की.

पढ़ें : तालिबान के कब्जे से एशिया में बहुत फर्क पड़ने वाला है, भारत को सतर्क रहना होगा : पायलट

इस दौरान टिकट वितरण में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा लगे परिवारवाद के आरोप पर पल्ला झाड़ते हुए पंचारिया ने कहा कि मुझे इस तरह के मामले की जानकारी नहीं है. भाजपा में परिवारवाद नहीं है, भाजपा ही अपने आप में परिवार है. परिवारवाद तो कांग्रेस में है. इस दौरान जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.