ETV Bharat / state

सिरोही में बारिश का दौर जारी, नदी-नालों में हुई पानी की अच्छी आवक, आबूरोड-रेवदर मार्ग हुआ बन्द

सिरोही जिले में बीती रात शुरू हुए बारिश के दौर के बाद नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हुई है. वहीं आबूरोड के पास गिरवर में झाबुआ नदी उफान पर है. जिसके चलते आबूरोड-रेवदर मार्ग का संपर्क कट गया है. हिल स्टेशन में भी मौसम सुहाना हो गया है.

सिरोही में हुई अच्छी बारिश, नदी-तालाबों में पानी की हुई अच्छी आवक
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:40 PM IST

सिरोही. पिछले लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे सिरोही जिले में बीती रात इंतजार खत्म हो गया. जमकर बारिश हुई. जिलेभर में हुई बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है तो कई बांधों पर चादर गई है. बारिश के बाद आबूरोड के पास गिरवर में झाबुआ नदी उफान पर है. जिसके चलते आबूरोड-रेवदर मार्ग का संपर्क कट गया है. बारिश से हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. माउंट आबू में करीब 7 इंच बारिश दर्ज की गई है. नक्की लेक में तीन फीट पानी की आवक हुई है.

सिरोही में हुई अच्छी बारिश, नदी-तालाबों में पानी की हुई अच्छी आवक

जिलेभर में जारी बारिश से जिला तरबतर हो गया है. बीती रात से जमकर बारिश हो रही है. बारिश के बाद नालों, तालाबों और झरनों में पानी की जोरदार आवक हुई है. वहीं पहली ही बारिश के बाद चनार बांध ओवरफ्लो हो गया है तो कई बांध छलकने की कगार पर है. आबूरोड के बगेरी, बाजना सहित अन्य बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है. बनास नदी में भी पानी की आवक हुई है. जिससे आमजन काफी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कभी देश में 31 प्रतिशत वोट कांग्रेस का और 19 फीसदी भाजपा का था, लेकिन अब बदल गया नजारा : सीपी जोशी

बारिश के बाद क्षेत्र में नदियां उफान पर है. गिरवर में झाबुआ नदी में बारिश के बाद पानी आनें से कई गांवों का संपर्क कट गया है तो रेवदर-आबूरोड मार्ग भी बन्द हो गया है. पानी आने से नदी के दोनों तरफ वाहनों की कतारें देखी जा है. एहतियात के तौर पर पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है और वाहनों को रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें : वेतन विसंगति पर सामंत कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कर्मचारियों में खुशी की लहर

उधर, बारिश के बाद हिल स्टेशन का मौसम खुशनुमा हो गया है. झरनों में पानी बहने लगा है. माउंट आबू में जमकर हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया. जिलेभर में जारी बारिश के दौर के बाद किसानों और आमजन ने राहत की सांस ली. जिले के आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाडा, रेवदर सहित सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश कई जगह जहां वरदान साबित हो रही है तो वहीं कई जगह परेशानी का कारण भी बनी हुई है.

सिरोही. पिछले लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे सिरोही जिले में बीती रात इंतजार खत्म हो गया. जमकर बारिश हुई. जिलेभर में हुई बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है तो कई बांधों पर चादर गई है. बारिश के बाद आबूरोड के पास गिरवर में झाबुआ नदी उफान पर है. जिसके चलते आबूरोड-रेवदर मार्ग का संपर्क कट गया है. बारिश से हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. माउंट आबू में करीब 7 इंच बारिश दर्ज की गई है. नक्की लेक में तीन फीट पानी की आवक हुई है.

सिरोही में हुई अच्छी बारिश, नदी-तालाबों में पानी की हुई अच्छी आवक

जिलेभर में जारी बारिश से जिला तरबतर हो गया है. बीती रात से जमकर बारिश हो रही है. बारिश के बाद नालों, तालाबों और झरनों में पानी की जोरदार आवक हुई है. वहीं पहली ही बारिश के बाद चनार बांध ओवरफ्लो हो गया है तो कई बांध छलकने की कगार पर है. आबूरोड के बगेरी, बाजना सहित अन्य बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है. बनास नदी में भी पानी की आवक हुई है. जिससे आमजन काफी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कभी देश में 31 प्रतिशत वोट कांग्रेस का और 19 फीसदी भाजपा का था, लेकिन अब बदल गया नजारा : सीपी जोशी

बारिश के बाद क्षेत्र में नदियां उफान पर है. गिरवर में झाबुआ नदी में बारिश के बाद पानी आनें से कई गांवों का संपर्क कट गया है तो रेवदर-आबूरोड मार्ग भी बन्द हो गया है. पानी आने से नदी के दोनों तरफ वाहनों की कतारें देखी जा है. एहतियात के तौर पर पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है और वाहनों को रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें : वेतन विसंगति पर सामंत कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कर्मचारियों में खुशी की लहर

उधर, बारिश के बाद हिल स्टेशन का मौसम खुशनुमा हो गया है. झरनों में पानी बहने लगा है. माउंट आबू में जमकर हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया. जिलेभर में जारी बारिश के दौर के बाद किसानों और आमजन ने राहत की सांस ली. जिले के आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाडा, रेवदर सहित सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश कई जगह जहां वरदान साबित हो रही है तो वहीं कई जगह परेशानी का कारण भी बनी हुई है.

Intro:सिरोही जिले में बारिश का दौर जारी नदी नालों में हुई पानी की आवक बांधो पर चली चादर , आबूरोड -रेवदर मार्ग हुँआ बन्द
एंकर पिछले लंबे समय से बरसात का इंतजार कर रहे सिरोही जिले में बीती रात इंतजार खत्म हुआ जमकर बारिश हुई जिलेभर में हुई बारिश के बाद नदी नालों उफान पर है तो कई बांधो पर चादर गई बारिश के बाद आबूरोड के पास गीरवर में झाबुआ नदी उफान पर है जिसके चलते आबूरोड -रेवदर मार्ग का संपर्क टूट गया है । बारिश से हिल स्टेशन माउंट आबू में पानी की अच्छी आवक हुई है माउंट आबू में करीब 7 इंच बारिश दर्ज की गई है नक्कीलेक में तीन फिट पानी की आवक हुई है ।
Body:जिलेभर में जारी बारिश से जिला तरबतर हो गया है बीती रात से जमकर बारिश हो रही है । बारिश के बाद सडको पानी बहने लगा है तो नदी , नालों और झरनों में पानी की ज़ोरदार आवक हुई है वही पहली ही बारिश के बाद चनार बांध ओवरफ्लो हो गया है तो कई बांध छलकने की कगार पर आ गए है । आबूरोड के बगेरी , बाजना , भैससिन्ग सहित अन्य बांधो में लगातार पानी बढ़ रहा है। बनासनदी में भी पानी की आवक हुई जिससे शहरवासी खुश नजर रहे है । बारिश के बाद क्षेत्र में नदिया उफान पर है गिरवर में झाबुआ नदी में बारिश के बाद पानी आनें से कई गांवो का संपर्क कट गया है तो रेवदर -आबूरोड मार्ग भी बन्द हो गया है पानी आनें से नदी के दोनो तरफ बहानों को कतार देखी जा है एतीहात के तौर पर पुलिस को मौके पर तैनात किया है और वाहनों को रोका जा रहा है । उधर बारिश के बाद हिल स्टेशन का मौसम खुशनुमा हो गया है झरनों में पानी बहने लागा है । माउंट आबू में जमकर हुई बारिश के बाद कई इलाको में पानी भर गया जिससे लोगो ने .अपनी दुकान तक नहीं खोल पाए । Conclusion:जिलेभर में जारी बारिश के बाद किसानों और लोगो ने राहत की साँस ली । जिले के आबूरोड , माउंट आबू, पिण्डवाडा , रेवदर सहित सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है बारिश जन्हा वरदान साबित हो रही है तो कई जगह परेशानी का सबब भी बनीं हुई है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.