ETV Bharat / state

सिरोही: गुजरात में फंसे राजस्थानी मजदूरों को लाने की कवायद शुरू - covid 19 news

देश में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूर अलग अलग जगह फंसे हुए हैं. जिनको लाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बताया गया कि मजदूरों को हैल्पलाइन नंबर पर अपनी जानकारी देनी होगी और 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

सिरोही की खबर, covid 19 news
गुजरात में फंसे मजदूरों को लाने की हो रही तैयारी
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 7:21 PM IST

सिरोही. जिले की राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित मावल बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को राजस्थान की सीमा सिरोही में आने और ले जाने की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सिरोही के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा नजदीक गुजरात के बनांसकाठा जिले के भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

गुजरात में फंसे मजदूरों को लाने की हो रही तैयारी

बैठक में बताया कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर एक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिसकों लेकर यदि सरकार की सहमति बनती है तो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से लाने और ले जाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके लिए इन मजदूरों को हैल्पलाइन नम्बर पर अपनी जानकारी देनी होगी और पोर्टल, ई मित्र कियोस्क और ई मित्र मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यदि इन मजदूरों को एक दूसरे राज्य में आने और ले जाने की अनुमति मिलती है तो इनकों 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

पढ़ें- सिरोही: तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की घटना CCTV में कैद

बैठक में एसपी कल्याणमल मीणा, गुजरात के बनासकण्ठा एसपी, सिरोही एएसपी हर्ष रत्नु, उपखंड अधिकारी रविंद्र गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार, पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल, तहसीलदार दिनेश आचार्य, रीको थानाधिकारी राणसिंह मौजूद रहे.

सिरोही. जिले की राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित मावल बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को राजस्थान की सीमा सिरोही में आने और ले जाने की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सिरोही के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा नजदीक गुजरात के बनांसकाठा जिले के भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

गुजरात में फंसे मजदूरों को लाने की हो रही तैयारी

बैठक में बताया कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर एक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिसकों लेकर यदि सरकार की सहमति बनती है तो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से लाने और ले जाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके लिए इन मजदूरों को हैल्पलाइन नम्बर पर अपनी जानकारी देनी होगी और पोर्टल, ई मित्र कियोस्क और ई मित्र मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यदि इन मजदूरों को एक दूसरे राज्य में आने और ले जाने की अनुमति मिलती है तो इनकों 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

पढ़ें- सिरोही: तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की घटना CCTV में कैद

बैठक में एसपी कल्याणमल मीणा, गुजरात के बनासकण्ठा एसपी, सिरोही एएसपी हर्ष रत्नु, उपखंड अधिकारी रविंद्र गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार, पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल, तहसीलदार दिनेश आचार्य, रीको थानाधिकारी राणसिंह मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 26, 2020, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.