ETV Bharat / state

सिरोहीः प्रथम चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना , 32 ग्राम पंचायतों में होगें मतदान - पंचायत चुनाव न्यूज

सिरोही में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसके लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, इसके ठीक बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Panchayat Election in Sirohi, सिरोही न्यूज
प्रथम चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 6:49 PM IST

सिरोही. जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया है. प्रथम चरण में जिले की 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, पीओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय, पीओ तृतीय और पीओ चतुर्थ अधिकारियों के दायित्व, विशेष परिस्थितियों के दौरान मतदान अधिकारियों के दायित्व, मतगणना में मतदान मशीन द्वारा और मतपेटी द्वारा, उपसरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरना, मतपत्र बनाना और सम्पूर्ण निर्वाचन संबंधित जानकारी दी गई.

प्रथम चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

आबूरोड पंचायत समिति की 32 पंचायतों में 94 केंद्रों पर होंगे मतदान

पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में आबूरोड पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए शुक्रवार को चुनाव होंगे. चुनाव में नाम वापसी के बाद 32 ग्राम पंचायत के लिए 172 सरपंच उम्मीदवार और 294 वार्डों के लिए पहले ही 113 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 181 वार्डों के लिए 490 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसके चुनाव शुक्रवार को होगें इसके लिए सुबह 8 से बजे सें शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे तथा इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए मतदान दल हुआ रवाना

इसमें सबसे पहले सरपंच और इनके बाद वार्ड पंचों के मतों की गिनती होगी. सरपंच के चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से होंगे. जबकि वार्ड पंचों के लिए बैलेट से मतदान करवाया जाएगा. मतदान प्रक्रिया को करवाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. जानकारी के अनुसार इस बार 32 ग्राम पंचायत के चुनाव में इस बार 92049 मतदाता हैं. जिनमें से 3370 नए मतदाता जुड़े हैं. मतदाताओं में 46627 पुरुष और 43264 महिलाएं हैं.

6 अति संवेदनशील और 18 संवेदनशील बूथ

पंचायत चुनाव के लिए माउंट आबू के ओरिया सहित चनार, गिरवर, सातपुर, किवरली और जायदरा को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. जबकि 18 बूथ संवेदनशील हैं. सामान्य बूथों में पोलिंग पार्टी के साथ दो कांस्टेबल, सवेंदनशील बूथों पर 2 कांस्टेबल के साथ चार पुलिसकर्मी की टीम और अति संवेदनशील बूथों पर 200 मीटर की परिधि में दो कांस्टेबल और चार पुलिसकर्मियों के साथ चार हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

सिरोही. जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया है. प्रथम चरण में जिले की 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, पीओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय, पीओ तृतीय और पीओ चतुर्थ अधिकारियों के दायित्व, विशेष परिस्थितियों के दौरान मतदान अधिकारियों के दायित्व, मतगणना में मतदान मशीन द्वारा और मतपेटी द्वारा, उपसरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरना, मतपत्र बनाना और सम्पूर्ण निर्वाचन संबंधित जानकारी दी गई.

प्रथम चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

आबूरोड पंचायत समिति की 32 पंचायतों में 94 केंद्रों पर होंगे मतदान

पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में आबूरोड पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए शुक्रवार को चुनाव होंगे. चुनाव में नाम वापसी के बाद 32 ग्राम पंचायत के लिए 172 सरपंच उम्मीदवार और 294 वार्डों के लिए पहले ही 113 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 181 वार्डों के लिए 490 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसके चुनाव शुक्रवार को होगें इसके लिए सुबह 8 से बजे सें शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे तथा इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए मतदान दल हुआ रवाना

इसमें सबसे पहले सरपंच और इनके बाद वार्ड पंचों के मतों की गिनती होगी. सरपंच के चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से होंगे. जबकि वार्ड पंचों के लिए बैलेट से मतदान करवाया जाएगा. मतदान प्रक्रिया को करवाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. जानकारी के अनुसार इस बार 32 ग्राम पंचायत के चुनाव में इस बार 92049 मतदाता हैं. जिनमें से 3370 नए मतदाता जुड़े हैं. मतदाताओं में 46627 पुरुष और 43264 महिलाएं हैं.

6 अति संवेदनशील और 18 संवेदनशील बूथ

पंचायत चुनाव के लिए माउंट आबू के ओरिया सहित चनार, गिरवर, सातपुर, किवरली और जायदरा को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. जबकि 18 बूथ संवेदनशील हैं. सामान्य बूथों में पोलिंग पार्टी के साथ दो कांस्टेबल, सवेंदनशील बूथों पर 2 कांस्टेबल के साथ चार पुलिसकर्मी की टीम और अति संवेदनशील बूथों पर 200 मीटर की परिधि में दो कांस्टेबल और चार पुलिसकर्मियों के साथ चार हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Intro:प्रथम चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना , आबूरोड की 32 ग्राम पंचायत में होगें प्रथम चरण मे चुनाव
एंकर सिरोही जिले में राउमावि नवीन भवन स्कूल प्रांगण से पंचायत आम चुनाव, 2020 के लिए मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण देकर प्रथम चरण में आबूरोड की 32 पंचायतों में पंच, सरपंच एवं उप सरपंच निर्वाचन के लिए रवाना किया।प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक बीएल मेहरा, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रिछपालसिंह, माउट उपखंड अधिकारी डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी, यूआईटी सचिव कुशल कोठारी, की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर्स विपिन डाबी, नरेश परमार, राजेश बारबर एवं राजीव त्रिवेदी द्धारा जोनल मजिस्ट्रेट, पीओ, पीओ प्रथम, पीओ द्धितीय, पीओ तृतीय एवं पीओ चतुर्थ अधिकारियो के दायित्व, विशेष परिस्थितियों के दौरान मतदान अधिकारियों के दायित्व, मतगणना में मतदान मशीन द्धारा व मतपेटी द्धारा, उपसरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरना, व मतपत्र बनाना व सम्पूर्ण निर्वाचन संबंधित जानकारी दी गई।Body:आबूरोड पंचायत समिति की 32 पंचायतों में चुनाव 94 केंद्रों पर होंगे मतदान
पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में आबूरोड पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए शुक्रवार को चुनाव होंगे चुनाव में नाम वापसी के बाद 32 ग्राम पंचायत के लिए 172 सरपंच उम्मीदवार और 294 वार्डाे के लिए पहले ही 113 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं जबकि 181 वार्डों के लिए 490 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसके चुनाव शुक्रवार को होगें इसके लिए सुबह 8 से बजे सें शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे तथा इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी ।इसमें सबसे पहले सरपंच और इनके बाद वार्ड पंचों के मतों की गिनती होगी सरपंच के चुनाव पहली बार ईवीएम मशीन से होंगे जबकि वार्ड पंचों के लिए बैलेट से मतदान करवाया जाएगा मतदान प्रक्रिया को करवाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है जानकारी के अनुसार इस बार 32 ग्राम पंचायत के चुनाव में इस बार 92049 मतदाता है जिनमें से 3370 नए मतदाता जुड़े हैं । मतदाताओं मेें 46627 पुरुष एवं 43264 महिलाएं हैं । सरपंच पद के लिए दोयतरा ग्राम पंचायत के सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं वहीं गुजरात सीमा से सटी वासडा में केवल 2 प्रत्याशी होने से सीधा मुकाबला हैConclusion:6 अति संवेदनशील तथा 18 संवेदनशील बूथ
पंचायत चुनाव के लिए माउंट आबू के ओरिया सहित चनार, गिरवर, सातपुर, किवरली व जायदरा को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है । जबकि 18 बूथ संवेदनशील है । सामान्य बूथों में पोलिंग पार्टी के साथ दो कांस्टेबल , सवेंदनशील बूथों पर 2 कॉन्स्टेबल के साथ चार पुलिसकर्मी की टीम तथा अति संवेदनशील बूथों पर 200 मीटर की परिधि में दो कांस्टेबल व चार पुलिसकर्मियों के साथ चार हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.