सिरोही. 29 जनवरी को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में परिणामों की घोषणा के बाद जिले के नितोड़ा गांव में परिणामों में धांधली के आरोप लगाकर कुछ हुड़दंगियों ने पोलिंग पार्टी और पुलिस पर पथराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले में अगले दिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया और करीब 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
गिरफ्तारी और मामला दर्ज होने के बाद नितोड़ा के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को मामले में फंसाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया, जो लोग पथराव और हुड़दंग में शामिल नहीं थे. उन्हें भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- कोटा के सांगोद में दो पक्षों में विवाद के बाद हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
ग्रामीणों के आरोप पर विधायक सिंह सिरोही विधायक संयम लोढा नितोड़ा गांव पहुंचे और ग्रामीणों की आपबीती सुनी. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि कई लोग मतदान केंद्र के पास खड़े थे और जिनके मकान पास में थे उनके मकानों में पुलिस जबरन घुसे और उनके साथ मारपीट की और उनको गिरफ्तार किया गया.
साथ ही एक युवक ने बताया कि वह अपनी मां का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान यह पूरा घटनाक्रम हुआ और इसमें उसको जबरन पुलिस की गाड़ी बैठाया गया और गिरफ्तार किया गया. जबकि उसका कुछ इस मामले से लेना देना नहीं था. ऐसा ही ग्रामीण ने बताया की एक घर में घुसकर पुलिस ने एक महिला के साथ जबरदस्त मारपीट की ग्रामीणों की आपबीती सुन विधायक लोढा में उचित जांच का आश्वासन दिया.
ये पढ़ेंः राहुल गांधी की रैली में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एजेंट के रूप में काम कियाः वासुदेव देवनानी
विधायक संयम लोढा ने कहा कि पंचायत चुनाव में परिणामों के बाद जो उत्पात हुआ, वह गंभीर है. कानून को किसी को भी अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. वहीं पुलिस वालों को भी ऐसे मामलों में संयम बरतना चाहिए. संयम लोढ़ा ने कहा कि मामले में जो भी निर्दोष हैं, उन्हें परेशान नहीं होने दिया जाएगा और मामले की सही और निष्पक्ष जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो इस मामले के बारे में एसपी से बात करेंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे.