सिरोही (आबूरोड). जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गणका में शुक्रवार पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था जिसको पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक की बेटी का और आरोपियों के परिजन के बीच प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद था और मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष मिले थे तभी आरोपी पक्ष ने हमला कर दिया और पिता -पुत्र की मौत हो गई.
वहीं, पुलिस के अनुसार गणका निवासी विजय बावरी और मृतक समाराम की पुत्री भारती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले दिनों भारती विजय के साथ उसके घर चली गई, जिसपर पर लड़की के परिजन और लड़के परिजन के बीच रंजिश हो गई. शुक्रवार को लड़की के परिजन लड़की को लेने के लिए गणका गांव पहुंचे और उनके बीच कहासुनी हो गई, जिसमें विजय बावरी के भाई और अन्य परिजनों ने तलवार से हमला कर दिया, जिसमें लड़की के पिता समाराम उर्फ समिया और भाई शांतिलाल की मौत हो गई. वहीं, इस हमले में लड़की की और चार बहनें सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए.
पढ़ेंः कोटा में फंसे 3 हजार कोचिंग छात्र कल जम्मू कश्मीर, पंजाब और छत्तीसगढ़ के लिए 100 बसों से होंगे रवाना
आरोपियों के फरार होने पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी आनन्द कुमार और शहर थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में रातभर चले सर्च ऑपरेशन में जगह-जगह दबिश देकर 24 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.