सिरोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 सितंबर को आबूरोड के प्रस्तावित दौरे की (PM Modi to visit Sirhoi on 30th September) पूर्व तैयारी के लिए भाजपा की जिला बैठक ज्ञानदीप भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित की अध्यक्षता और जिला संगठन प्रभारी मदन राठौड़ के मुख्य अतिथि में आयोजित हुई. पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड दौरे पर आ रहे हैं. मोदी जब 30 सितंबर को अहमदाबाद से अंबाजी मंदिर दर्शन कर वापसी में आबूरोड आएंगे, तो विभिन्न चौराहों पर कार्यकर्ताओं उनका भव्य स्वागत करेंगे. इसके बाद मोदी मानपुर हवाई पट्टी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
भाजपा जिला संगठन प्रभारी मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला बैठक कर रूट चार्ट और विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जानकारी ली व सभी मोर्चों के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी. जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित को कार्यक्रम के लिए जिला प्रभारी बनाया गया है. पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली को प्रभारी नियुक्त किया गया.
पढ़ें: केरल के राज्यपाल आबूरोड पहुंचे, भागवत गीता महासम्मेलन में लेंगे भाग
जिले के मंडलों में सिरोही में नारायण देवासी, जावाल छगन पटेल, कैलाश नगर विसन सिंह, पालड़ी एम सूरज पाल सिंह, शिवगंज राजू भाई सोलंकी, कालंद्री हसमुख कुमार, आबूरोड मगदान चारण, आबूरोड ग्रामीण सुरेश कोठारी, भाखर मंडल दशरथ सिंह, रेवदर जय सिंह राव, मंडार कालूराम चौधरी, अनादरा प्रकाश मेघवाल, रोहिड़ा रतन प्रजापत, झाड़ोली किरण पुरोहित, पिंडवाड़ा जितेंद्र प्रजापत सरूपगंज हीरालाल चौधरी, माउंट आबू सुरेश थिंगर को नियुक्त किया गया है. आबूरोड को सजावट के लिए मगदान चारण, भूपेंद्र संभरिया, दिनेश खंडेलवाल, भारमाराम गरासिया को प्रभारी नियुक्त किए गए.