सिरोही. जिले के सबसे बडे़ बांध बेस्ट बनास में धनारी गांव के दो बच्चे नहाने गए. लेकिन, नहाते वक्त डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं साथ में नहा रहे एक अन्य बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के धनारी गोलिया के निवासी प्रवीण और पूनाराम मवेशी चराने बांध की ओर गए थे. इस दौरान बांध में नहाने चले गए. नहाते समय प्रवीण गहरे पानी और दलदल में चला गया. यह देख पूनाराम ने चिल्लाना शुरू किया. जिससे वहां मौजूद दो लड़के पहुंच गए और पूनाराम को बाहर निकाला. लेकिन, प्रवीण गहरे पानी में चला गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.
पढ़ेंः राजगढ़ SHO आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, DGP ने जांच के लिए ADG को चूरू भेजा
ग्रामिणों की मदद से किसी तरह प्रवीण को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. बांध में बच्चे की डूबने की जानकारी मिलने पर विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया जंहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.